QUOTES ON #रज

#रज quotes

Trending | Latest
16 MAR 2021 AT 21:36

-


24 FEB 2017 AT 19:41

सत का विकास कर
रज का प्रयास कर
तम का विनाश कर
त्रिगुण धर त्रिदेव बन
त्रिभुवन में वास कर

-


13 MAR 2021 AT 18:52

मेरी कविताएँ अपवित्र हैं
इनमें भी रज की चित्र हैं
मैं अपनी कविताएँ चढ़ाने जाऊँगी कामाख्या
और तुमसे पूछूंगी सबरीमाला की व्याख्या
बताओ मुझे तुम लोग
तुम्हारे अस्तित्व का उपभोग
कैसे हुए तुम पवित्र
तुच्छ पुरुष स्त्री रज से उत्पन्न चित्र..

-


14 MAR 2021 AT 16:23

शोणित अपार उद्गार अंग
पीड़ीत सदेह रतनार रंग
भ्रूभंग अंग नश्तर उमंग
व्याकुल विहंग मन मतंग..

-


11 DEC 2021 AT 10:10

जो सपनों के जैसी हो

कण कण में मैं शिव देखूं
हर जन को हरिजन समझूँ

राग द्वेष न हो मन में
निर्मल उज्ज्वल मन मेरा हो

न लोभ रहे न मोह रहे
सारे जग को अपना समझूँ

-


29 AUG 2018 AT 23:09

ग़म चेहरे पर आया आँखें नम हो गईं
तुझे रज के देखते लेकिन ज़िन्दगी कम पड़ गई...shree💕

-


9 AUG 2020 AT 10:25

कान्हा तेरे चरणों की रज मैं बनू
लिपट के तेरे चरणों से हर पग चलू.!

-


13 NOV 2021 AT 13:07

तजो मुरली गहो अब चक्र करो अब कृष्ण फिर गर्जन।
पूतना निरकुंश है द्रौपदी है संकट में कंस हर ओर फैले है।।

-



रह मत रत अनवरत जग में
तज सज धज रज रेणु रज में

-


18 DEC 2018 AT 0:11

मुकम्मल ना हो,
तो भी रजके इश्क़ करूँगी तुझसे,
ऐसा तो नहीं है,
कि जो ना मिले उसे भुला दिया जाये ।

-