QUOTES ON #यज्ञ

#यज्ञ quotes

Trending | Latest
11 JAN 2019 AT 21:06

आहूत हो रही हैं
भाव समिधाएं
नित्य
लेखनी यज्ञ में
कभी चिंगारियां....
कभी धुंआं... धुंआं !!!

प्रीति
365:10

-


27 FEB 2018 AT 15:15

न बंदिशे न दायरे न सरहदें हो मेरे कलम की
लहू की नहीं मोहब्बत की स्याही है मेरे कलम की ।।

-


20 SEP 2019 AT 10:25

पाने के लिए उसे- "यज्ञ, हवन, मंत्र, पूजा" सब किया मैंने,

वो तो न मिली, मगर "रब" जरूर आ गया मिलने मुझसे ❤️

-


6 SEP 2021 AT 9:13

मैं प्रेम का ...
यज्ञ करूगी !
तुम आहुति बन ,
अपना सर्वस्व ...
स्वाहा करना !

-


1 FEB 2020 AT 9:18

DIL SE DIL KA RISHTAA
TANN SE MANN KA SANGAM
RASM SE BHASMMH TAK KA SAATH
JIVAN KI NAYI SHURUWAAT
DO NAKSHATRA RAASHI
DO GHRAHO KA MISHRAN
AUR
GUJRATI ME KAHETE HAI
PRABHUTA MA PAG MUKWO
(PRABHUTA -BHAGVAAN JAISA
PAG MUKWO- SAATH CHALNA)
MEANS-RAAM SITA KI TARAAH

SUKH DUKH ME
SAATH CHALNA
SAATH DENAA

SHUBH
MANGALAMM

-


18 FEB 2022 AT 14:24

बे बस ही करके रख देगी न
उससे ज्यादा मोहब्बत आखिर कर क्या लेगी??

-


10 AUG 2017 AT 13:52

इस प्रेम यज्ञ में प्रियतम
मैं अंतिम आहुति सी
भूली हुयी प्रवंचना
एक अनभिज्ञ प्रश्न
एक सम्पूर्ण उत्तर
बेकल जिज्ञासा
अस्तित्व मेरा
भाव भंगिमा
अंग प्रत्यंचा
मेरी वंचना
आलम्ब ,
विश्वास
जीवन
सरिता
में शिव
आभास
शव का
मुझ में
निवास
स्वाँस
प्यास
आस
समस्त
स्वाहा
स्वाहा
स्वाहा

-



एक सवाल ?

अगर तुम्हें गर्भ में पता चलता,
जिस घर में तुम होने वाले हो
नमाज़ नहीं पढ़ता
वहाँ कोई यज्ञ होम
कीर्तन नहीं होता
तब तुम क्या करते
क्या माँ बदलते?

~ कैलाश वाजपेयी

-


19 JUL 2019 AT 17:21

मेरे अश्कों की आहुतियों से वो
यज्ञ कर रहें थे ...
खुद भीतर ही भीतर अगरबत्ती की
तरह सुलग रहे थे ...

-


26 JUN 2019 AT 7:25


कदाचित
अंतः करण में
सतत् एक यज्ञ चलता है
समझौते की लकङियों पर
भावनाओं की आहुतियों से
अग्नि प्रज्वलित की जाती है
ख़्वाहिशों का नैवेध पाकर
अग्नि अतिशय भङकती हैं
संयम और धैर्य के जल से
अंततः स्वतः ही शांत हो जाती है
फिर फैलती है शांति की सुगंध
जो मन मस्तिष्क को नये आयाम देती है


-