QUOTES ON #मेरा_स्कूल

#मेरा_स्कूल quotes

Trending | Latest
16 JAN 2018 AT 6:48

Paid Content

-


16 JAN 2018 AT 16:54

*जवाहर नवोदय विद्यालय*

मेरा स्कूल
(संस्मरण)

Read in caption 👇

-



" सरस्वती शिशु मन्दिर "

*मेरा स्कूल *

-


16 JAN 2018 AT 9:08

मेरा स्कूल
पार्ट 1
Read in caption
शीर्षक में पढ़े

-


16 JAN 2018 AT 9:49

स्कूल ...मेरी स्कूल ..
क्या कहूँ मैं स्कूल के बारे में ..
मंदिर से भी पवित्र वास्तविकता से भी बेहतरीन ,
जीवन में आगे बढ़ने की चाह में यहाँ है सब छात्र तल्लीन ।

बेहतर जीवन और सही पढ़ाई के लिये हम करते है यहाँ प्रार्थना ,
शिक्षकों के मुस्कुराते चेहरे से मिलती है यहाँ हर किसी को प्रेरणा ।

अध्यापकों की कोशिशों से निखरता यहाँ भविष्य हमारा ,
कड़ी मेहनत करके हम चुकाये कर्ज़ ये फर्ज़ है हमारा ।

अनुशासन को बनाए रखना स्कूल परिसर को साफ रख़ना निश्चय हो हमारा ,
तभी हो पायेगा सच्चा और ईमानदार हर बच्चा इस जहाँ का ।

नसीब में हर किसी के नहीं लिखा होता स्कूल में जाना ,
आओ किसी अनपढ़ को साक्षर बनाने का ढ़ूँढ़े कोई बहाना ।

स्कूल जाना जीवन में है कितना जरूरी ये है सब को समझाना ,
हर बच्चे को स्कूल हो नसीब ऐसा कुछ करके है जीवन को सार्थक बनाना ।

-


17 JAN 2018 AT 10:00

मेरा स्कूल पार्ट -3 अंतिम पड़ाव
शीर्षक में पढ़े
Read in caption

-


16 JAN 2018 AT 20:11

मेरा स्कूल - पार्ट 2
शीर्षक में पढ़े।
Read in caption

-


15 JAN 2018 AT 21:22

आज जब पुरानी किताबो के पन्ने पलटे तो यादो के पन्ने भी पलटने लगे। वो सारी यादे ,सारी तस्वीरे , साथ मे बिताये पल आंखों के सामने नाचने लगे । ऐसा लग रहा था जैसे मानो कल ही कि तो बात है जब स्कूल में पहला
कदम रखा था। एक ही पल में यादो के बादल मुझे हवा के झोको के साथ उड़ा बारह साल पीछे ले गए। वो पाँच साल की छोटी सी लड़की डरी हुई सी एक इमारत के बाहर खड़ी थी, उस जगह से बिल्कुल अनजान, वो जानती ही नही थी कि जिस जगह को वो अनजान समझ रही है वही जगह उसकी ज़िंदगी का अटूट हिस्सा बन जाएगी। यही जगह उसे उनकी ज़िंदगी की सबसे प्यारी कभी ना भूलने वाली यादे देगी।

हाँ अब उसे दूर जाना होगा पर उसका एक हिस्सा हमेशा के लिए उस इमारत में रह जाएगा। उसका बचपना जिसे ढूँढने वो वापस आएगी। वही पाँच साल की बच्ची बनकर ।

-


16 JAN 2018 AT 8:16


💕💕"मेरा स्कूल"💕💕
याद आता है अब भी मुझे जो मेरे स्कूल की छुट्टी होने के दौरान स्कूल के गेट पर खाने की चीज बेचने वाले आ जाते थे उनके पास संतरी टॉफी, आम वाली टॉफी, राम लडू, हींग वाली गोली, पतली सी पाइप में चूर्ण आता था खट्टा मीठा वाला जो बेहद स्वाद होता था
आम पापड़,इमली खट्टी खट्टी वाह नमक के साथ खाने में मजे आ जाते थे और वो गुड़िया के बाल रुई जैसा हल्का सा मीठा मीठा जो साईकल वाले अंकल जी रोज बेचते थेअलग अलग स्वाद का बर्फ का गोला और भी बेहद सारी चीजें जो मेरे स्कूल के गेट पर मिलती थी
जिन चीजों को खरीदने के लिए हम अपने अपने घर से पैसे मांग के लाते थे की खाएंगे मिल बाट दोस्तों के साथ उस वक्त दोस्तो के साथ हमारी पार्टी समझो यही रहती थी वो आज के महंगे महंगे बर्गर चाउमीन पिज्जा में मजा थोड़े ही है जिन चीजों को शायद अब हम किसी स्कूल के आगे मुश्किल से ही देख पाते होंगे और यदि ये चीजें अपने मुंह पर दिख भी गई अब देखते हुए भी खरीद नही पाते नजरअंदाज सा कर आगे बढ़ जाते है हम !!
"मेरे शब्द"✏🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

-


15 SEP 2017 AT 17:20

जीवन में कहीं न कहीं गलतिओं का हाथ होता है हमें सुधारने में, हमें एक बेहतर इन्सान बनाने में । जैसे मेरी एक गलती से मुझे अपने हुनर की पहचान मिली । मेरे जीवन के अन्त तक यह किस्सा मेरे लिए यादगार रहेगा । किस्सा कुछ इस प्रकार है । 👇

-