QUOTES ON #मेरा_शहर

#मेरा_शहर quotes

Trending | Latest
6 JUL 2017 AT 18:01

बंद किवाड़ों से झांक वो मुस्कुरा लेती है,
मेरे शहर की आबो-हवा आज कल कुछ ठीक नहीं ।।

-


10 JUN 2017 AT 6:49

धूल के आँसु जब आते है मैं अपने आँसुओ को भूल जाती हूं,
लू में जब सिक जाती हूँ मैं खुद का जलना भूल जाती हूँ,
जब भी ज़िन्दगी के पहलुओं को समझना होता है मेरे शहर चली आती हूँ,
बीकानेरी हूँ नमकीन मिठास साथ लेकर चलती हूँ,

-


25 FEB 2018 AT 17:12

बड़े शहरों की भीड़ से दूर है मेरा छोटा सा शहर..

कैप्शन में पढ़ें👇👇👇👇

-


10 JUN 2017 AT 16:49

आँखों में मुहब्बत, दिल में मिठास और होंठों पे दुआ ले कर आये हो अजनबी...

सुनो, कहीं तुम मेरे शहर के तो नहीं!

-


24 JUL 2017 AT 14:26

मेरे शहर की फिजाओं में ये हसीन सी रंगत कैसी,
लगता है ये मदहोश हवा आज फिर से उन्हें छू कर आई है ।।

-


10 JUN 2017 AT 8:17

मेरे शहर मे लोग आते है जीने के लिए
और मे यहां से जाना चाहती हू
सिर्फ सकून की तलाश मे,
तेरी यादो ने मेरा शहर तक मेरा नही छोड़ा।।

-


12 AUG 2017 AT 22:55

ये शब्दों में लिपटा इश्क ही तो हैं जो तु और मैं इतने करीब हैं,
वरना तेरा शहर मेरे शहर से दूर बहुत है ।।

-


13 JUN 2017 AT 16:51

कुछ खास है मेरा शहर... इसकी आबोहवा में कुछ बात है। गुलाबी नगरी कहते हैं इसे... रोनक में ही कुछ अलग है मेरा शहर। पहाड़ी में ढलता सूरज किसका मन ना मोह लेगा। शान है मेरे राजस्थान की... शहरी विकास के साथ-साथ प्रक्रति से भी जुड़ा है।

-


16 FEB 2018 AT 21:03

है भगवान का घर जो अल्लाह से आबाद है,
जी हाँ ये भाईचारे का शहर, इलाहाबाद है।

सदियों से जलती ज्ञान की यहाँ आग है,
दोआब की धरती, तीर्थराज प्रयाग है।

दिए इसी ने नेहरू इंदिरा, शहीद यहां आज़ाद है
खाके इसके लाल 'सेबिया', दुनिया भी मुराद है।

महादेवी की धरती, निराला, सुमित्रा, फ़िराक़ है
कलम-योद्धाओं ने किया बहुतों को यहां ख़ाक है।

हरिवंश की धरती से निकला बच्चन सा उस्ताद है,
कलम, कला, अध्यात्म, यहाँ की उफ़्ताद है।

गंगा किनारे आरती तो यमुना किनारे नमाज़ है,
पहले सा ही मलंग, बेफिक्र भी आज है।

भारद्वाज आश्रम, अल्फ्रेड पार्क यहाँ पे, यहाँ पे खुसरो बाग है
संकटमोचन सोते यहाँ, यहाँ पे वासुकि नाग है।

अकबर का है किला यहाँ, वहीं लगता माघ मेला है।
श्रद्धा के इस कुंभ में लगता करोड़ों का रेला है।

है भगवान का घर जो अल्लाह से आबाद है,
जी हाँ ये भाईचारे का शहर, इलाहाबाद है।

(If not readable read caption for clear reading)


-


27 JUL 2020 AT 10:53

बड़ा ही खूबसूरत था वो शहर
जब तक हम उस शहर के बसिंदा न थें!!

-