QUOTES ON #मेरा_दर्द

#मेरा_दर्द quotes

Trending | Latest
30 JUN 2020 AT 18:16

कभी-कभी हजार माफियां भी..!
कम पड़ जाती हैं एक गलती के लिए..!!

-


13 OCT 2019 AT 22:51

कांटों की राह पर भी हंसते-हंसते मैं चल लेती,
तू अगर मेरे साथ होता तो हर दर्द भी सह लेती।

-


1 JUL 2020 AT 10:38

ये मेरा दर्द हैं किसी और का
मत समझ लेना
बोलुगा दोस्त का दर्द हैं
पर तुम मान मत लेना

-


15 MAY 2021 AT 17:29

दर्द समझ ना सकोगे तुम चाह कर भी मेरा,
मैं खुद पर ऐसा आवरण कर सकता हूं,

अब मैं राख के उस घर सा हूं जो,
हर मौसम की आग सहन कर सकता हूं,

फकत जलकर जब मिल जाओगे मुझ में,फिर समझोगे,
मैं अकेला ही कितने सारे राज दफन कर सकता हूं,

वक्त मिले तो कभी जाकर पूछना मेरे गुजरे वक्त से कि,
किए वादे पर कैसे मैं अपनी जान समर्पण कर सकता हूं,

और वो जुबां जो कद्र ना करती कभी संगीन यहां जज्बातों का,
ये मत भूलो की तलवार उठा सर काट कर भी अमन कर सकता हूं,
Dr.Shivendra Pratap Singh

-


22 MAR 2019 AT 13:07

लफ्ज़ दर लफ्ज़ लहूलूहान हुऐ पडे़ हैं पन्नें सभी,
और एक तुम हो कि दर्द मेरा दिखता ही नहीं ।।

-


13 JUL 2021 AT 10:45

जिंदगी के इस मोड़ पर इतने
मजबूर हो गए हैं..,
मां-बाप के इज्ज़त के खातिर
प्यार से दूर हो गए हैं हम...!

-


29 MAR 2020 AT 19:24

तेरी धड़कन की आवाज अब भी सुनती हूँ
और वो कहते हैं अब तो होश में आओं😢

-


5 NOV 2020 AT 2:37

कहते है, की तकलीफ़ अगर किसी को,
बताए अपनी..
तो कम हो जाती है।
अगर कोई रूबरू...
हो दिल के जख्मों से,
कमबख्त वो भी जख्म भरने को वजह,
कुरेदने में मजे लेते हैं।😀🙏

-


13 JUN 2021 AT 19:57

पूछा ना हाल किसी ने उसका

उसे

हर शख्स खुद ही के गम में डूबा मिला

-


3 DEC 2019 AT 11:48

मत लाओ इस दुनिया में
हर कदम यहाँ हैवान है
इंसानों की बस्ती है ये क्या
कहाँ कोई यहाँ इंसान है
हर दिन सब मुझसे कहते
इज्जत बचाकर तुम रखना।
क्यों दुपट्टा लिया नहीं
क्यों छोटे कपड़े पहना
मुझको ही क्यूँ कहते हो
बेटों को सीखाना क्या याद नहीं
भारत तो आजाद हो गया
लेकिन मैं आजाद नहीं
राह चलते लाखों नजरें
मुझको घूरते रहते हैं
कभी आँखों से कभी बातों से
हर पल बलात्कार मेरा करते हैं
दर्द होता है मुझको माँ
एक बार कहना मान लो
या उनको जन्म मत दो तुम
या मुझे कोख में मार दो

-