QUOTES ON #मुस्कुराहटें

#मुस्कुराहटें quotes

Trending | Latest
17 FEB 2019 AT 15:23

ज़िंदगी से,
शर्तें कुछ ऐसी, लगा के रखी हैं,
हमने चेहरे पे, मुस्कुराहटें सजा के रखी हैं...!
कुछ यूँ, सिलवटें, छुपा के रखी हैं,
सारी ख्वाहिशें, ईक तेह में, लगा के रखी हैं...!




-


18 FEB 2021 AT 11:11

"इस क़दर डूबे थे हम
उनकी नशीली आँखों में
कम्बख़्त मुस्कुराहट को भी
इकरार समझते थे हम"



"आज भी जवां है ये मुस्कुराहटें
गलत इकरार के चक्कर में
हम दिल हार बैठे
इक इनकार के चक्कर में"....

-


6 OCT 2020 AT 18:34

जी लूं जरा

गमों में दूसरों के अब रो लूं जरा
साथ अपने दर्द उनके बो लूं जरा

समझ तो समझदारों को मुबारक
मासूम मुस्कुराहटों में खो लूं जरा

बड़ी बेचैन दौड़ लगा रही जिंदगी
कुछ पलों की मोहलत हो लूं जरा

भटक रहे ख्वाब ये खोजते सुकून
तलाशती नींद आंखें, सो लूं जरा

मैंने मेरी खुशियां कही सौंप रखी
औरों की ही हंसी संजो लूं जरा

मन्नतें जो मुकम्मल ना हों चलो
जो है तसल्लीयों में पिरो लूं जरा

-


16 JUL 2020 AT 18:26


हुनर मुस्कुराने का सीख लो जनाब
यह दुनिया रुलाने का हुनर बखू़बी जानती है

-


23 AUG 2020 AT 22:27

वो अक्सर पूछती है।
मैं उसे क्यों चाहता हूं।
जवाब होकर भी उसके सामने।
मैं सिर्फ मुस्कुरा पाता हूं ।
तो चलो आज लिख कर ही ब्यान कर देता हूं।
अपने दिल के एहसासों को उसके नाम कर देता हूं।
तू है तो ज़िन्दगी में सांसे चलती है मेरी।
तू है तो ज़िन्दगी बिना रुकावट चलती है मेरी।
तू है तो ज़िन्दगी में किस्से हज़ार है मेरी।
तू है तो ज़िन्दगी का हर सफर आसान है मेरी।

-


11 DEC 2024 AT 17:53

हसरतें, ख्वाहिशें, मुस्कुराहटें... सब छीन कर ले गयी,
मेरे खूबसूरत बचपन की कातिल है ये मेरी जवानी!!!

-


5 JUN 2022 AT 11:30






-



कुछ मुस्कुराहटें खुद के लिए भी हुआ करती है
कभी कभी खुद को भी महसूस कर के देख लीजिए !!

-


24 DEC 2024 AT 7:25

ख्वाबों में फिर से रंग भरने लगी हूं,
उम्मीद नहीं है किसी के लौटने की,

खुद के दिल को सिलने लगी हूं,,
मुरझाई फूल थी,खिलने लगी हूं...!!!

-


16 SEP 2020 AT 16:35

ज़िन्दगी वजह तलाशती रही ज़िन्दगी में आने की
मैंने बस मुस्कुराकर उसकी मुश्किलें आसाँ कर दीं

-