QUOTES ON #मुक्ति

#मुक्ति quotes

Trending | Latest
17 JUN 2019 AT 22:40

अब मैं पाता हूँ कि मैं सभी से छूट गया। ना...... किसी ने मुझे छोड़ा नहीं और न ही मैंने किसी को छोड़ा। बस लोग नयापन चाहते रहे और मैं पुराना, भ्रांति के कीचड़ में सना हुआ और अतीत की गर्द में लिपटा। मेरी सहजता समाप्त होती रही, धीरे-धीरे। पहले जैसा सहजता का भाव ख़त्म हो गया सभी के साथ। सहजता का घटता क्रम ही, छूटने की हरी झंडी होती है और मैं दुर्भाग्यवश उस झंडी तक पहुँच गया। वक़्त कितना निष्ठुर है ना, ठहरकर अफ़्सोस भी नहीं करने देता, अपने ही प्रिय जीवन पर।

-


8 MAY 2019 AT 11:16

उसका प्रेम बन्धन है,
मेरा प्रेम बन्धनों से मुक्ति।

-


4 NOV 2019 AT 19:44

आत्मा को मुक्ति चाहिए
देह को आत्मा की अधीनता

-


9 SEP 2019 AT 16:49

दुःखों से मुक्ति चाहिए तो
दूसरों की तुलना अपनों से करना
छोड़ दो

-


30 JAN 2022 AT 19:46

जलना है पश्चाताप की अग्नि में यूं ही
गुनाहों की मेरे मुकम्मल सजा नहीं
उम्र-भर जलते जाना है यूं ही
नहीं हैं काबिल माफी के
हर सजा कम है इस जीवन में
आखिरी क्षणों तक मुक्ति नहीं
मृत्यु ही मुक्ति है

-


10 DEC 2021 AT 7:58

मुक्ति वो द्वार है

-


4 MAY 2020 AT 11:24

संसार से ऊपर उठने की चाह में
खोना पड़ता है सब कुछ इस राह में

-


15 FEB 2020 AT 21:39

ज़िन्दगी..
मोह से मुक्ति तक

-


22 MAY 2020 AT 20:25

"मनुष्यों की मुक्ति की तरह कविता की भी मुक्ति होती है। मनुष्यों की मुक्ति कर्मों के बंधन से छुटकारा पाना है और कविता की मुक्ति छंदों के शासन से अलग हो जाना है।"

-सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'

-


4 NOV 2019 AT 20:03

आत्मा को परमात्मा की भक्ति चाहिए,
देह को आत्मा की धैर्यता....

-