QUOTES ON #मुंसिफ़

#मुंसिफ़ quotes

Trending | Latest
26 MAR 2020 AT 13:36

अोहदा-ए-मुंसिफ़ से हर मुंसिफ़ भी देगा इस्तीफ़ा
अगर इश्क़ के हकदार को उसका हक देता नहीं है

नहीं मुमकिन है गमे मोहब्बत का हर दर्द सहना
क्यूंकि हर दिल का कातिल भी हर मुंसिफ़ ही है

-


13 MAR 2021 AT 19:41

मुंसिफ़

-


8 MAR 2021 AT 18:27

इन आँखों को मत जलाओ मुंसिफ़ ये नहीं मुजरिम
मेरी नीयत के आदमी ने देखा था उस औरत को

-


14 MAR 2021 AT 22:50

-


14 MAR 2021 AT 22:50

-


5 JAN 2022 AT 15:32

कानन गमन क्यो करे
आखेट के वास्ते
क़त्लेआम अब
सरे बाजार हो रहा
न्यायालय का रूख क्यो करे
मुज़रिमो का मुंसिफ़ के
घर आना जाना हो गया

-


13 MAR 2021 AT 21:22

मुंसिफ़ भी वही निकला यारो
जो मेरा ही गुनाहगार था,
ये कैसी उलझन है कि
मैं उसी से ही इंसाफ़ की उम्मीद कर बैठी।

-


27 DEC 2019 AT 12:38

मेरे जैसा कहीं कोई और न दूजा है
दिल मेरा मुंसिफ और ज़हन मेरा खुदा है

-


24 SEP 2019 AT 12:47

खामोशियाँ
----------

मेरी खामोशियाँ गर बोल पाती, इस दिल के शोर को जता पाती।
मेरे जज़्बातो को समेट कर अल्फ़ाज़ों में ब्यान कर पाती है।
मुमकिन नहीं तब तक इस दिल-ए-तंगी को मीटा पाना।

दिल-ओ-दिमाग के दरमियान इख़्तिलाफ़ है।
खैर के जुबान से मुंसिफ़ मुमकिन नहीं।

गर मेरी खामोशी समझ सको तो बताना,
माज़रा क्या है?

-


13 MAR 2021 AT 20:22

इस दुनिया में खुदा ही मुंसिफ़ है
किसने क्या सही किया है,क्या गलत किया है
सब खुदा ही बताता साफ़-साफ़ है
वो ही करता सबका इंसाफ है
सच में जनाब! दुनिया में खुदा ही मुंसिफ़ है।

-