QUOTES ON #मयखाना

#मयखाना quotes

Trending | Latest
6 MAY 2019 AT 13:12

ना मिलूं
अगर ज़मीं पर,
आसमां के
घराने से ले आना।
आज रात
बाहर ही रहूंगा,
कल
मय-ख़ाने से ले आना।

-Khushi Bhargava خوشی

-



सुना है बात वो करता है अब बस मय के प्यालों से
कभी तुम पूछना जाकर ये उसके पावों के छालों से

गुमां करती थी ज़िन्दगी, अपनी हाजिरजवाबी पर
खड़ी है नजरें झुकाए, बेजवाब उसके सवालों से

समंदर भी उसे मौजों पर अपनी सैर कराता है
जो डूबा हुआ है महबूब की आंखों में सालों से

गया था छोड़ कर इक रात तड़पता हुआ जो शख्स
लबों पे आती है अब मुस्कान, उसके ही ख्यालों से

नहीं दरकार है खुशियों की, वो अंधेरा चूम लेता है
किया रोशन है उसने दिल को अब गम के मशालों से

कहां कहता वो अपना दर्द अब किसी इंसान से "निहार"
सुना है बात वो करता है अब बस मय के प्यालों से..!!

-


21 DEC 2017 AT 20:18



मुंतज़िर हूँ मैं, ज़िन्दगी तू फ़िर रुख़ फेर ले..
मय के वो यार फ़िर ढूंढ ले..
कि मन ये मयखाने पर ठहरा है , कदम है कि रुकते नहीं !!

-


10 FEB 2019 AT 15:48

तुम्हारे छोड़ जाने के बाद
मेरे शहर की पहली बारिश है
लोगों के गले गीले हुएं हैं और मेरे गाल।

-


20 JUL 2019 AT 23:02

आज़मा लिया हर जाम मयख़ाने का,
अभी उनकी आँखों का जाम, बाकी है।

-


5 JAN 2018 AT 5:15

मेरे मय्यत पर अश्क-ए-गम की जगह 'मय' पिला देना ।
इस जिंदा लाश को तुम बस बज़्म-ए-शराब दिखा देना ।

-


23 SEP 2019 AT 16:16

तेरी आँखों से छलकता है जो नशा
इतनी महँगी शराब कौन रखता है मयखाने में

-


22 JUL 2020 AT 21:57

साक़ी और मयखाना
ساقی میخانہ
ओ! साकी तेरे में भी वो बेवफ़ा वाली बात होती,
यूँ ना मरता मैं रोज पी पी के ज़ाम ये शराब के
कोई आखिरी रात होती।
एक ज़ाम जहर का भी होता तेरे मयखाने में
पिला देती मुझे दवा बता दवाखाने की,
मैं भी आज सुकून से दफन होता तहखाने में।

-


2 JUN 2019 AT 21:04

मोहब्बत तो बेवफ़ा है एक दिन चली जाएगी
देखना है दिल शायरी चुनता है या मयखाना।

-


20 AUG 2020 AT 7:04

ये थोड़ी-थोड़ी बातें पूरी नहीं है |
तेरे बगैर जिंदगी जीना जरूरी नहीं है|
हां! नशा करने की आदत तो हो गई है,
पर मयखाना जाना जरूरी नहीं है||

-