QUOTES ON #मदारी

#मदारी quotes

Trending | Latest
4 MAY 2021 AT 23:31

तू सामने है तो सब कुछ है, वरना ये चमन वीराना है
दिल लूटनेवाले जादूगर, अब मैंने तुझे पहचाना है

-


28 JAN 2018 AT 14:26

मन ही बंदर ...
मन ही मदारी!
नाच रहे हैं ...
सब संसारी ...!!

-


1 NOV 2018 AT 18:13

तुम्हारी बकबक की
डुगडुगी बहुत सुनी
मगज चढ़ा, तू मदारी
रह रह सारी रात सुनी
कलेजा मुँह को आया
धुगधुगी बहुत सुनी

-


3 OCT 2017 AT 19:59

सडक पर बंदरिया नचवाते उन बूढे हाथों को
पेट की भूख नचवाती थी अपने इशारों पर
बंदरिया गले पर डोर
और वह मुफलिसी की बेडियां बांधकर
बनते थे खुद लोगों की हंसी की वजह
किस्मत ने अलग ही धून पर नचाया उन्हें
कुछ आए समाज की भलाई के ठेकेदार,
छीनकर ले गए उसके मुंह का निवाला
उसके पेट पर लात और
उस बंदरिया पर आजादी की दुआ का हाथ रखकर
बंदरिया का पता नहीं, पर
बूढा अपना सडक पर मर गया...
दिल में यही कसक रखकर कि
एक गूंगी जान के खुली सांसो के लिए
उसकी सांसे छीन ली गई थी।
जानवर जिलाता हैं इंसान को,
और इंसान ही इंसान को....
जाने दो, समझदार हो... समझ सकते हो!!

-


24 MAR 2019 AT 2:28

आज़ादी की यही परिभाषा है।
मीडिया मदारी है, जनता तमाशा है।

-


25 JUL 2019 AT 8:55

सांसों की तरह है जिंदगी
चलती तो है लेकिन पता नही चलती

-


26 SEP 2019 AT 8:15

आप समाज के जमूरे है या फिर उसके मदारी
इस बात की आजमाइश आपके पैदा होने की दशा से नही
वरन आपके जीने की दिशा से होगी

-


28 APR 2020 AT 5:39

हर किसी को मुझसे बस खुशियां हि चाहिए
गम बांटने वाला इस जहां में मेरा कोई नहीं
यार इनसान हु में आखिर कोई मदारी नही

-


22 DEC 2016 AT 17:36

मैं हूँ तमाशा और जिंदगी मदारी है
रोज नए खेल की होती तैयारी है।

-


9 MAR 2018 AT 10:22

डमरू मेरा, नाचना तेरा अपनी ज़िन्दगी है,
तू ही ख़ुदा मेरा और तू ही मेरी बंदगी है

-