QUOTES ON #मंगल

#मंगल quotes

Trending | Latest
21 MAR 2021 AT 11:51

'अजिर' का अर्थ होता है 'आँगन'

-


5 JUN 2018 AT 7:43

आज की सदी में हुई मंगल की तलाश
कल की सदी में होगी जंगल की तलाश

-


27 JUN 2020 AT 8:50

मैं, तुम
और वो
शंका व घुटन का विषय है
या
फिर चिंतन का.
शंका,कारण है भय का, अविश्वास का,
ले जाती है पतन की ओर.
चिंतन कहता है मोहब्बत के अनेको रूप होते है
मत समझ कुछ और.

*सभी शुभचिंतक वृंद को
मंगल प्रभात वंदन*

-


11 JAN 2022 AT 0:26

मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवउ सो दसरथ अजिर बिहारी॥

(May the Home of bliss and Bane of woe take compassion on me - He who sports in the courtyard of king Daśaratha)

-


2 JAN 2019 AT 20:48

कुंडली का मंगल दोष
हमें कभी ना समझ आया
पक्के निव वाले प्यार को भी
इसने कच्चे मकान की तरह गिराया

कभी पीपल से
तो कभी
नीम से ब्याह करवाया
हवन पूजा पाठ करा बस
इसने पंडितों का झोला भरवाया

कहते देवज्ञ रूपी पुरोहित
मंगल को मंगल ही काटे
साथ मिले जो इक दूजे का
होते जीवन के दुःख,दर्द आधे

नाम से ही,है जो मंगल
जाने क्यों समाज उसे
अमंगल सिद्ध कराए
गुण और कुंडलियां मिलाते मिलाते
क्यों दिल मिलाना ये भूल जाए

-


30 MAR 2020 AT 15:58

दूर हो गई,
चंद्रमा और मंगल पर
जीवन ढूंढने वाले
अपनी अस्तित्व बचाने को
मजबूर हो गई।

-


4 DEC 2018 AT 22:21

अगर मंगल में alien मिले
और उनसे युद्ध छिड़ा तो
वो कहलायेगा मंगल war.

-


4 FEB 2020 AT 21:43

कभी मंगल,
कभी शनि
तो कभी,
राहू भारी हैं,
यही इस,
जहां ए ज़िन्दगी की,
एक और नई,
बीमारी है।

-


29 MAY 2018 AT 4:22

उठ जाइये अब, देखो चाँद भी ढल गया है क्षितिज से लिए  शीतलता अपनी और दिनकर ने पकड़ा आँचल आभा का।

माँ प्रकृति ने फिर सौंपा हमें उपहार, एक और नूतन दिन का।

प्यारी चिड़िया ने फिर गाया नूतन दिन का नया तराना।

उठ जाइये अब, विश्राम का समय हुआ सम्पूर्ण; समय ने चक्कर काटा एक और मंगल दिन का।

-


30 JUN 2020 AT 22:48

तुम्हारे लिखे वे सारे प्रेम पत्र
जो गुरु बृहस्पति ने छुपा लिए थे
कभी कभी आ गिरते है मेरे दामन में
क्षुद्रग्रह बन ..
मेरे मंगल .. पृथ्वी राह तकती है
तुम्हारे प्रेम पत्रों की

-