QUOTES ON #भ्रांति

#भ्रांति quotes

Trending | Latest

संतान उन्हें होती है जिन्हें अपने कर्मो का फल मिलना होता है "ख़्वाहिश"
चाहे अच्छे कर्म का मिले सपूत से या फिर बूरे कर्मो का मिले कपूत से..

-


17 MAR 2022 AT 8:30

⭕भ्रांति ⭕

तू उलझा
ये जहां उलझा
उलझ चुकी
ये दुनियां रे
ना तू सुधरा
ना वो सुधरा
ना सुधरे
ये मुनियां रे

मेरा भाषा
तेरा भाषा
उलझ पड़ी
अर्थ दाशा रे
हावी एक दूजे पर
इस क़दर
दिखें मात्र
अभिलाषा रे

-


13 MAY 2017 AT 16:09

क्रांति लाते लाते,
भांति-भांति की,

भ्रांतियों में फंस गए ।

बस, तभी से देश रुका हुआ है ।

-



स्वतंत्र बाबा कहीन:-

क्रांति और भ्रांति दो अलग अलग चीजें हैं । क्रांति त्‍याग एवं शौर्य से जीवंत की जाती है,जबकि भ्रांति को ढोंग से प्रमाणित किया जाता है । इस बात को भारतीय इतिहास से भली भांति समझा जा सकता है । वह इतिहास जहां नपुंसकों को राष्‍ट्र रत्‍न बताया गया हैं,एवं सभी तिथियां उनके विभत्‍स कारनामें से जोड़ दी गयी........हैरान हो जाता हूं राष्‍ट्र में वीरों का तिरस्‍कार देखके.....आप ही सोचीये जिस राष्‍ट्र ने शहीदों का सम्‍मान नहीं किया वो कैसे सुखी रह सकता है.............नतीजा तो यही होता जो हम भुगत रहे हैं । सभी सार्वजनिक मंचों से मात्र झूठ एवं पाखंड ही कहे और किये जाते हैं ।...........सच में दुखद

सिद्धार्थ मिश्र

-


30 JUL 2019 AT 22:59

तीन तलाक बन्द होने से
मिट गई सारी भ्रांति।
नारी के मान सम्मान में
आ गई नई क्रांति।

-


12 AUG 2018 AT 21:50

मेरे लिए प्रेम उस भ्रांति की तरह है,
जो फैली हुई है दुनिया में,
कोई उसे सच समझ बैठा है,
कोई उसे छलावा,
पर उसे सिद्ध कोई नहीं कर पाया है।

-


2 JUN 2017 AT 9:06

भ्रम और भ्रांति जीने की चीज नहीं
यह तो शुरुआती दौर में ही नष्ट करने वाली बीज है!

-


4 JAN 2022 AT 18:18

ना तो भूख मिटी देह की
न ही मन को मिली शांति,,
भटकता ही रह गया बंदा
कैसी है यह भ्रांति।
जीवन चक्र में उलझ कर
अपने ही जाल में फस गया,
उड़ने की आशा लिए
जमीन में ही धस गया।।

-


11 DEC 2019 AT 9:02

बहुत हुआ अब सहा नहीं जाएगा
दिल दिमाग का दर्द हटाया जाएगा
जितने जख्म मिलने थे मिल चुके
अब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा
भ्रम भ्रांतियां के सिलसिले बहुत हुए
अब स्पष्ट समझा और समझाया जाएगा

-


8 JUL 2019 AT 18:37

कुछ ना कह कर सब कुछ मैं कहती हूँ..
दूजा कोई क्या जाने क्या मैं सहती हूँ...
आँखों की चमक नहीं ये आँसुओं की कांति है..
खुशी कुछ और नहीं जीवन की एक भ्रांति है...

-