QUOTES ON #भारतीय

#भारतीय quotes

Trending | Latest


तिरंगे के साथ हम निकल पडे आज हिंदुस्थान की आज़ादी के लिये,
दुश्मनो को खत्म कर के हम चले इस देश का भ्रष्टचार मिटाने के लिये,

तिरंगा लेकर हम साथ चल पडे आज़ाद हिंदुस्थान का नारा लगाने,
दुश्मानो को हमने घसीटकर निकाला इस जहाँ के मान के लिये,

तिरंगे के साथ हम निकल पडे डिजिटल इंडिया को नया देश बनाने के लिय,
साक्षर भारत हमारा सपना था हम निकले भारत को मुक्त करने,

तिरंगे के साथ हम निकल पडे इस देश पर होने वाले अत्याचार मिटाने के लिए,
कभी सोचा नही था यारो इस मिट्टी में हम लगायेंगे देश के नारे,

तिरंगे के साथ हम निकल पडे भारत का नाम रौशन करने,
कभी मत भुलना यारो इस देश के जवानो के बलिदान को.

-


26 JUL 2021 AT 17:45

धर्म के नाम पर हर बाशिंदा मर मिट रहा है,
भाईचारे का अफसाना अब लिखेगा कौन?
वो लहू बहाकर चले गए इस एक तिरंगे कि खातिर,
देख हश्र इस देस का अब वो तिरंगा भी है मौन।

-


9 MAY 2020 AT 13:00

✍️कलम बोली-मत भूलो✍️
मैं मरहम लगाने वाली हूँ, मुझे बेरहम मत बनाओ।

मैं 'कलाम' बनाने वाली हूँ, मेरे से सर कलम मत कराओ।

मैं सबको समान मानने वाली हूँ, मुझसे असमानता मत फैलाओ।

मैं 'सोने की चिड़िया' लिखने वाली हूँ, मुझसे लूट और दंगे मत लिखाओ।

मैं 'भारतीय' लिखने वाली हूँ, मुझसे हिन्दू-मुस्लिम मत लिखाओ।

मैं शांति चाहने वाली हूँ, मुझसे अहिंसा मत फैलाओ।

मैं हूँ प्रगति की प्रतीक, मुझे हिंसा का प्रतीक मत बनाओ।

(कलम की ताकत का गलत प्रयोग करने वालो पर दुख व्यक्त किया है।)

-


9 APR 2020 AT 10:39

आदिकाल से भारत का
स्वर्णिम इतिहास रहा ,
महाराणा प्रताप , लक्ष्मीबाई आदि
वीर-वीरांगनाओं का पराक्रम
इसकी पहचान रहा ।

कालांतर में आर्यवर्त
आदि नामों से इतिहास बनाया,
बाद में भारत कहलाया।।

-


13 OCT 2020 AT 9:28

नफरत की हवाएं आज तेज हैं
तिरंगे से क्यों सबको परहेज हैं

समेटकर रख दो तुम इन धर्म के झंडों को
क्यों नहीं समझते राजनीति के हथकंडों को

मोहब्बत मरी नहीं उसे ढूंढो जिंदा हैं
हुकूमत का उसपर डाला हुआ फंदा हैं

तुम्हें अँधेरी गुफा में बैठा रखा हैं
नाम उसका मेरा मजहब रखा हैं

तुम्हारी सोचने की रोशनी छीन ली हैं
कल दंगों में तुमने अपनो की ही जान ली हैं

क्या हासिल हुआ उस मौत के मंजर में
तेरे जैसा ही खून लगा था तेरे खंजर में

क्यों अपने खून से सींचते हो हुकूमत को
हो एकजुट बदल डालो देश की सूरत को

-


17 JAN 2020 AT 16:19

Please People's don't
believe another one
most important
bad guys because is
using you with throwing a dustbin
If you no then so
Please don't trust okk
Keep take care your
self of respect then
Because you no we
is very bad guys for
you one day we is
coming and killed
you. so what can you
do for her Family's.
Ask about Everyone.
you taking a more save of yourself Please
don't trust anyone
Because you no what
life and trust is many more
Important for yourself
Please save and take back life
Thanku-aparajita Roy.

-


11 JUL 2020 AT 7:14

"भारतीयता ही मेरा धर्म है । यह मेरे तन ,मन और शरीर के रोम-रोम में रचा- बसा है । मै इसका ही श्रद्धापूर्वक पूजा करता हूँ । "

-


12 AUG 2019 AT 18:28

दिवाने है हम हिन्द के
हिंदुस्तान हमारी जान है
कसम है भारत माँ की
डटे रहेंगे सीमा पर
सलामत जब तक तेरे लाल है ।
लहूलुहान हो जाये हम
अंतिम सांस सघर्ष करेगे
जिंदगी अब वतन पर कुर्वान है ।
है गुरुर अब भी हमको
मातृभूमि के गुलाम नही
मातृभूमि की संतान है ।
शहादत के वास्ते
शहीद हुये हजारो
वीरो को मेरा सलाम है ।
सलामत है जो वीर सिपाही
मातृभूमि की शान है
धन्य है पावन धरा हमारी
हम भारत के लाल है
डटे रहेंगे सीमा पर सलामत
जब तक तेरे लाल है ।@_@...

-


11 AUG 2019 AT 20:43

लिखता हूं मैं प्यार की बातें और लिखता ही रहूंगा
तुम करना प्यार की बातें मैं सुनता ही रहूंगा
मैं करता हूं प्यार देश से और करता ही रहूंगा
दिल में मोहब्बत है देश के लिए तो इजहार करता रहूंगा
ऐ वतन में जहां भी जाऊं तुझे याद करता ही रहूंगा....

-



भारतीय लोकतंत्र और ठेके की प्रथा

-