QUOTES ON #भात

#भात quotes

Trending | Latest
17 JUL 2020 AT 11:16

कैसे सहे एक माँ
यह बड़ा आघात?
'आधार' न दिखाने पर
हुआ जो बज्रपात!
रोते ,बिलखते बच्चा मरा
बस कहते.... भात भात.....






-


14 NOV 2019 AT 15:22

उन्हें रोज़ नई हांडी पसंद हैं
हम ठहरे पुराने भात के शौक़ीन!

-


21 OCT 2017 AT 13:53

नहीं पकने वाला
मेरी हांडी का भात
न इसमें चावल है
न चूल्हे में आग

-


15 APR 2020 AT 7:18

एक ओर है खड़ा अहम
दूजे ओर तड़पता वहम
एक ओर है अनाज कम
कैसे थम जाए ये कदम
एक ओर मानवीय भूल
मानव को चुभ रही शूल
उड़ रही है रोगों की धूल
क्या नष्टतम जीव समूल
एक ओर हक़ की लड़ाई
दूजे ओर खाली है कढ़ाई
हाय ये कैसी विपदा आई
रक्षा करो‌ हमारी महामाई
एक ओर उत्पन्न है क्रोध
दूजे प्रयोगशाला में शोध
कोई कर रहा है संबोध
कोई नहीं खड़ा विरोध
एक ओर खड़े संभ्रांत
दूजे ओर जनता आक्रांत
और न जाने कितने ओर
भूखे जन चिल्लाते भात

-


27 JUL 2021 AT 19:15

"बीरा बणजे तू जायल रो जाट
बणजे खिंयाला रो चौधरी "
अनुशिर्षक पढ़े ✍️

-


23 JUN 2020 AT 10:32

जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ !!
बड़े भाग से मिलते है ,
जगन्नाथ के भात !!




-


14 NOV 2019 AT 16:34

हम तो इसी नए पुराने
के बीच फश कर रह गए
मेलझोल करना भी एक कला है
जो सबको करनी आती नहीं ।

-


31 MAR 2019 AT 10:00

मी आयुष्यात खूप चुका केल्या
पण
लग्नात न जेवून 😋🍛परत यायची
चूक कधीच केली नाही
आणि करणार पण नाही😂😂
🤘🤘

-


27 MAY 2022 AT 17:44

मुद्दतों से इंतज़ार था सबको इस रात का

लो आख़िर आ ही गया दिन हलदात का

© सचिन गोयल
गन्नौर शहर सोनीपत
Insta@,, burning_tears_797

-


18 OCT 2017 AT 20:15

दिवाली की रौनक तो सिर्फ सारे बाज़ारो में नज़र आई है।
अख़बार तो कह रहा, किसी के हिस्से भूखी मौत आयी है।

-