QUOTES ON #भाईचारा

#भाईचारा quotes

Trending | Latest
24 MAY 2020 AT 19:02

Abhi

-


21 APR 2020 AT 10:42

तुम 'नीतिगत' समस्या मैं 'जातिगत' वही
अंजाम कोई मुल्क का, इस 'दूसरा' नही

तुम 'व्यर्थ' की समीक्षा मैं 'अर्थ' का वही
'मैं' तुम न हुआ जैसे , तुम होते 'हम' नही

मुद्दों पे बाटते सब , जैसे वो बाटे दुश्मन
क्या सच क्या झूठ है , न जानता कोई

रंगीन हर तमाशा , मस्का मलाई मार
है जानता वो सबकुछ , जो जानता नही

कोई नही रुकेगा , रुकता तो 'वक़्त' कहता
सबका है अलग रोना , होना है कुछ नही

-


14 SEP 2020 AT 14:22

सिंध हिन्द का क्या रोचक मेल था ,
पर यह विभाजन का किसका खेल था।
इतिहास पढ़ा तो ,ये अखंड था ,
पर वर्तमान भौगौलिक में तो खंड खंड था।

चलो मिल कर एक सपना देखें ,
सिंध हिन्द को अपना देखें।
सिंध में भी हिंद देखें ,
हिन्द में भी सिंध देखें ....!!

🇮🇳जय हिन्द 🙏 जय भारत🇮🇳

-



अपनेपन का ही होता ये कमाल है
जो भाईचारा होता यहाँ बेमिसाल है
लोग तो अपने रिश्तों की ही दुहाई देते है
यहाँ तो हर जवान ही भारत माँ का लाल है

-



भाईचारा

-


18 SEP 2017 AT 21:32

हाथों में ले मज़हब की तलवार,बंद करो यह हाहाकार,
मनुष्यता की सुन करूण चीत्कार ,मानवता का कर सत्कार,

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है भाई-भाई,
लेकिन धर्म के ठेकेदारों को, यह बात कहाँ है रास आई,

ज़हर घोल कर द्वेष का ही तो, इन्होनें अपनी गद्दी पाई,
कीमत इस ताकत की भूख की, मानवता है चुकाती आई,

अब तो अपनी आँखे खोलो, सच्चाई को खुद तोलो,
अंधभक्ति का समय नहीं यह,अपनी बुद्धि के ताले खोलो,

प्रेम-त्याग की शक्ति को, पहचान नहीं जो है पाया,
उसका वजूद अन्धकार में, अक्सर गुम होता आया,

गौतम, गांधी और कबीर, जीसस, नानक और रहीम,
सबने दिया एक संदेश, प्रेम-भाईचारे में रंग अपना भेष |

-


7 JUL 2020 AT 12:42

चाहे दुश्मन हो जाए जमाना सारा ,
पर कभी ना रूठे हमसे यार हमारा l
क्या तारीफ करूं अपने यार की ,
बस यूं समझ लीजिए वह दिल है हमारा ,,
बहुतेरे कांड करें हमने साथ में ,
पर कभी ना छोड़ा भाईचारा मेरे यार ने,
ना धन की भूख है .....💰💵💰
ना मायने रखती है जात पात
हमारे बीच अगर .........🤗..👭..🤗
कुछ खास है तो वह है हमारे भाईचारे की बात ll

-


14 APR 2021 AT 9:33

"वो तुम्हें Free में
बहुत कुछ देंगे लेकिन
शिक्षा नहीं, क्योंकि
उन्हें पता है कि
शिक्षा ही सवालों को
जन्म देती है"

Read caption 👇

-


12 AUG 2019 AT 10:01

नफरत छोड़ कर आओ हम सब प्यार बांट ले
गले मिलकर सब भाई मां बाप का हाथ थाम ले

-


5 JUN 2020 AT 14:12

दोस्त है तू,भाई कम।
डांट खाए जो, मुझसे कम।
छोटी कहे ये मुझे,पसंद है ये नाम मुझे।
ये भाई है,ये भाई है।
ना राखी है,इसके हाथो में मेरी।
ना टीका है माथे पे,मेरे नाम का।
फोन पर कहे,तू जल्दी आ।
बहना बहना जल्दी आ।
साथ बैठ के करेंगे बातें,तेरी मेरी और उसकी बातें।
तू आ चलेंगे दूर,तू, मै और कोई और।
दोस्त है भाई कम,
दुनिया को समझाने को,ये बात है बेहद कम।

-