QUOTES ON #भटकेलोग

#भटकेलोग quotes

Trending | Latest
28 DEC 2020 AT 15:40

गुरुओं ने तो आदर्श व्यवहार सिखाया था
नशे में देख तुमने खुद को लुटेरा बना लिया

-


11 APR 2018 AT 0:55

चलते-चलते न जाने कैसे
राह से भटक गई मैं...
भटके हुए लोग कुछ जो मिले
साहिल तक पहुंच गई मैं...

-


11 APR 2018 AT 8:46

चलते चलते हम यूँ चल पड़े ना वो मिले ना मेरी मंजिल

-


11 APR 2018 AT 1:52

सारे भटके लोग, बंजारे नहीं होते, ग़म के मारे नहीं होते, वे तो कभी आदतन भटकी राहों पर चलने को प्रशस्त जीवट घुमक्कड़ होते हैं, तो कभी खुद की खोज में डूबे, खोए - खोए से भटक जाते हैं । हर भटकना निराशावादी भी नहीं होता । कई बार हम भटक कर ही सही राह का ज्ञान प्राप्त कर पाते हैं। जीवन की उबाऊ, एकरूप दिनचर्या निश्चय ही, हमें प्रेरित करती है कि हम नए मार्ग खोजें जो इस बोरियत को खंडित करे, जीवंत बरखा हमें भी भिगो जाए।
क्यों न हम भटकें लेकिन अंधेरों की तरफ नहीं, उजियारे की ओर, उन राहों में खो जाएँ जो खुलें हमारे आत्म ज्ञान के मैदान में?
क्यों न हम भी बन जाएँ, उन भटके हुए लोगों में से, जो शायद सधे रास्तों पर चलने वालों से ज़्यादा यथास्थान हैं?

-


15 JUN 2021 AT 20:36

कुछ बदनसीबों को हसरतों से पुकारता
अपना ही दर... नहीं दिखता
जैसे छत पे चढ़ जाओ ज़रा तो
अपना ही घर ...नहीं दिखता

-


28 APR 2018 AT 18:36

भटके हुए लोग को, आज राह दिखाने वाला,
कोई नहीं है..
जमाना खुदगर्ज जो हो गया है ।
कभी कभी अपनो के लाख समझाने के बाद भी,
कुछ भटके हुए लोग, सही राह पर वापस नहीं आते ।
कभी कभी कुछ भटके हुए लोग, ज़िन्दगी की जंगल में,
अकेले पड़ जाते हैं,
जहाँ से राह ढूंढ पाना आसान नहीं होता ।

-


11 APR 2018 AT 0:48

रौशनी
चलते चलते अमर के पाँव ठिठक गए।अमर उस घर के सामने यूँ खड़ा हो गया था,मानो इस घर से उसका पुराना नाता हो।उस घर के बाहर चबूतरे पर एक १३-१४ वर्षीय लड़का गीली मोमबत्तियों को करीने से रखकर उनके धागे काट रहा था।
अमर की आँखों में उन दिनों की यादें चलचित्र की तरह उभर पड़ीं।पिताजी की अकस्मात मृत्यु से ऐसा प्रतीत होने लगा कि दीपक के बिना आगे कैसे बढ़ें?१०वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उसे ही घर की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी पड़ी थी। माँ और बहिन भी मोमबत्तियाँ बनाने ,उसे पैक करने में उसकी पूरी सहायता करतीं थीं।सच् यह गृहउद्योग,लघु उद्योग,कुटीर उद्योग भटके हुए लोगों के लिए चिराग की रौशनी ही होते हैं।अमर मुस्कुराते हुए अपनी कार की तरफ बढ़ गया।

-


10 APR 2018 AT 23:30

Her silence says a lot about her feelings,
the way she stares at me & the way
she blushes when I catch her staring at me
is mesmerising, yeah sometimes her way of
ignoring hurts a little but sometimes that
also feels good because for ignoring
me she has to find me & often our
eyes meet while that.
❤️❤️🙈🙈

-


28 NOV 2019 AT 9:55

कुछ लोग को न रास्ता मालूम न मंजिल ,

बस पानी मे आग लगाने निकल पड़ते हैं।।।


-


10 APR 2018 AT 23:07

He opened the letter & before he
started reading out, his eyes
become wet with the tears of joy.
On the top of the letter his 4 year
old daughter in her rough handwriting
written that, '' I love you papa,
please come soon. ''

'' Life on an Armymen ''
#shivayawrites

-