QUOTES ON #बेचारा

#बेचारा quotes

Trending | Latest
29 MAY 2018 AT 9:42

प्यार हुआ है तुम से, दोबारा
डर रहा है ये दिल, बेचारा

-


21 SEP 2020 AT 23:10

बेचारा बेजान बचा....
जो कभी था हंसता खेलता।

-


15 SEP 2021 AT 12:04

बेशक़ तेरे दिल के आसमाँ का तारा नहीं हूँ मैं,
कोशिशें जारी हैं क्योंकि अभी हारा नहीं हूँ मैं,
याद रखता हूँ सबके चेहरे अपने ज़हन में,
महान रचना हूँ ख़ुदा का, कोई बेचारा नहीं हूँ मैं।

-


6 JUL 2017 AT 16:18

विचारों के बेचारे तुम सुनलो,
क्यो कहते तुम उनको बेचारी।
उनके बिना वजूद न होता,
जिनको कहते तुम हो नारी।।

तू ठहर जरा, कहाँ भाग रहा
आगे भी सुनले मेरी वाणी
इस जग में न मिल पायेगा,
उस जैसा तुझको सानी।।

वो सहनशील व प्रगतिशील,
धैर्य और ममता की मूरत।।
वो अनुसुइया, वो दमयंती
त्याग तपस्या की सूरत।।

संभल अभी, वरना तू सुनले
गर जाग गई लक्ष्मी दुर्गा महारानी
बचा न पायेगा तुझको फिर
इस जग का कोई प्राणी।

-


22 NOV 2017 AT 20:58

खुदा का जो मिला सहारा,
विश्वास हमारा ना हारा

लोगों से बच जाता पर
ये तो अपनो से गया है मारा,
बेचारा विश्वास हमारा

-


17 MAY 2018 AT 13:17

लिखने को तो बहुत कुछ है दिल में मेरे लेकिन मैं अब वो नही लिखता जो मुझे लिखकर अच्छा लगे वो लिखता हूँ जो लोगों को पढ़ कर अच्छा लगे ।

-


24 JUL 2020 AT 21:17

कुछ खास नहीं है,कोई नज़ारा नहीं है,
दिल टूटा ज़रूर है,मगर बेचारा नहीं है।

उसके हर बातों को हंसके माना है हमने,
उसने मेरी बातों को कभी स्वीकारा नहीं है।

वो शहर में सुना रहे किस्से बच्चों की तरक्की के,
बुढ़ापे में फिर भी,कोई सहारा नहीं है।

वो बड़े लोग है गौरव,इनसे बचके रहना है,
अब इतना बड़ा होना, हमें गवारा नहीं है।

-


6 JUL 2017 AT 12:08

हर तरफ़ फैला यूँ है मौत का मंजर
अपनो पर भी भरोसा नहीं करता
जहाँ उठा कर देखता हूँ नजरें
ये जमीं बंजर सा दिखता है।
जिंदगी का अब कोई भरोसा ही नहीं
पता नहीं कब देवदूत आये
और कहे चलो समय पूरा हुआ तेरा
कोई मेरे मौत पर रो भी न पाए।
मुझसे जरूरी उन्हें उस सड़क की है
जो पर होगा मेरे सीने को चीर कर
कोई अफ़सोस नहीं करेगा मेरी मौत पर
कह जाएगा बूढ़ा पीपल ही तो था बेचारा।।

-


7 APR 2018 AT 16:19

जानवर को मारा, इंसान को भी मारा,
जाने फिर कैसे है वो हत्यारा, बेचारा!!

-


6 JUL 2017 AT 0:06


वो बेचारा मासूम, नादान था
अब उसे क्या पता था कि
धर्म के बाज़ारों में
इंसानियत बेचने वाला
'एक' इंसान था

-