QUOTES ON #बुद्धहोना

#बुद्धहोना quotes

Trending | Latest
12 MAY 2019 AT 22:46

स्त्रियां
निभाती रहती हैं
अनुबंध, प्रतिबंध
और ढोती रहती हैं
संकल्प , विकल्प
वो नहीं कर पाती
जिम्मेदारियों की
ग्रंथियों का विसर्जन
कदाचित्
स्वतंत्रता बाधक
है उनकी
तंत्रिका तंत्र में

-


1 MAY 2018 AT 0:32

यदि पा लिया ख़ुद की इच्छाओं पर विजय ,
तो अन्य किसी साधना की ज़रूरत ही नहीं।
आत्ममंथन से मिल जाऊँगा मैं ,मैं बुद्ध हूँ,
मुझे किसी प्रमाण की ज़रूरत ही नहीं।

-


27 JUL 2020 AT 7:30

सुनो!!
महा मसान में,अंतमान
साधक हो रहा है
मन मयूर सा नृत्य कर
रहा है.....वीरान संभाव्य
कोलाहली है न.....

In caption.....

-


7 MAY 2020 AT 1:05

....

-


30 APR 2018 AT 14:29

साधना, वैराग से
शुद्ध हो जायेंगे हम
बुद्ध हो जायेंगे हम

-



मनुष्य उत्सुकता के साथ जन्म लेता है।
जो समाज इस उत्सुकता को बनाए रखने में सहयोगी होता है, बुद्ध वहीं होते हैं।

जहाँ प्रश्न पूछने की संभावना है
वहीं बुद्ध होने की भी संभावना है

-


30 APR 2018 AT 12:39

लोभ से, अहंकार से
क्रुद्ध हो जायेंगे हम
मन से वृद्ध हो जाएंगे हम।
फिर कैसे बुद्ध हो पाएंगे हम।
विडंबना

-


30 SEP 2019 AT 11:30

संत्रास की स्थिति में
पुरुष बुद्ध बनना चाहता है
जबकि स्त्री मीरा.

-


20 MAY 2021 AT 13:19

बुद्ध हो गया मेरा मन!
{आत्मीय पंक्तियां अनुशीर्षक में पढ़ें}

-


9 DEC 2019 AT 0:24

बुद्ध होने से पहले
इंटरनेट अवरुद्ध होना पड़ता है

-