जाने क्यों सड़क हमारे गाँव आया है
लगता है फिर से चुनाव आया है-
नितीश बाबू कह रहे थें कि एक बार फिर से मुझे सत्ता में लाइये और अगले साल देखीएगा विकास क्या होता है...
👉 बिहार की जनता की तरफ से नितीश बाबू के लिये...
👇👇👇
क्या देखेंगे अगले साल
अरे देख लिया है 15 साल
-
जो भी बिहार का है मैं निवेदन करता हूं उन्हें ही आगामी विधानसभा चुनाव में चुनें जो विकास इत्यादि लाएं!!!
-
हो गया बिहार चुनाव में उम्मीदवार का ऐलान,
आइये मिलकर बनातें हैं लोकतंत्र को बलवान,
क्योंकि यही एक ताक़त है जो आपके पास है
बात बाकी तो नेताजी बना हीं रहें हैं देश को महान।
#बिहार
#चुनाव2020-
शोक हसीना-नीतीश ने महिला को सशक्त किया,
टीचर बनवाया,साईकिल दी,नैकपीन,
35% पुलिस में आरक्षण दिया
महिलासशक्तिकरण इसे कहते है।
जाहिल भल्ला-आ थू! रहेगी ग्वांर के ग्वांर नीतिशवा
मास्टर बनवा ,पुलिस बनवी तो सशक्ति
करण ,और हमरे लालू जी तो सीधे
चौथी कक्षावाली महिला को मुख्यमंत्री
बनवा दिये ,इसे कहते असली महिला
सशक्तिकरण।
-
जीतन राम मांझी-हमको वोटवा डाल दीजिएगा।
बिहारी-डाल देगे सर।
जीतन राम मांझी-हमर दमादों को डाल दीजिएगा।
बिहारी-डाल देगे सर।
जीतन राम मांझी-हमर समधिन को डाल दीजिएगा।
जाहील भल्ला-सब के छोड़ के पहले उनके में डालेगे सर।-
बिहारी-तेजस्वी 10 लाख तो रूपयवा कहॉ से लावेगा।
जाहील भल्ला -उसके के पापा चारा -लारा -अलकतरा में बहुत काम किये थे।
बिहारी -NDA 19 लाख के कहॉ से रूपयवा लायेगा।
जाहील भल्ला-बहनों -भईयों मुझे सिर्फ 50 दिन दिजिए सब ठीक कर दूंगा।-
बिहार में आत है बाढ़ बा,
कमाए के शहर जात लाचार बा,
उ शहर में दिहाड़ी मजदूर बा,
मजदूर कहलावे बिहारी बा,
नून रोटी भात खाइल बा,
पैदल भूखा पेटवा चलत बा,
जान उके रोडवा पर जाइत बा,
पर वोटवा देले वक्त सब भूल बा..
एगो बिहार के लोगन का
ई कहानी बा !! - Aash Mehta-