QUOTES ON #बिहार

#बिहार quotes

Trending | Latest
23 APR 2021 AT 12:28

Paid Content

-


22 JUN 2019 AT 11:49

1
दो मिनट का मौन रखा जाता है
आत्मा की शान्ति के लिए
तुमने क्या सोचकर दस दिनों से
कुछ बोला ही नहीं

2
दो मिनट का मौन रखा जाता है
आत्मा की शान्ति के लिए
मोक्ष मिल गया होगा उन्हें
तुम्हारी इस चुप्पी से

-


17 OCT 2020 AT 15:30

आज से नवरात्रा शुरू है पर
गांव, पटना देश से दूर रहना
बहुत अखर रहा है।

-


19 SEP 2020 AT 14:19

Paid Content

-


22 MAR 2022 AT 23:57

हाँ हम बिहारी है
अपने जन्मभूमि के अभारी है
अपनी ज़िद्द से हर मुकाम हासिल करने वाले
हम ही तो इक बिहारी है जो सब पर भारी है
मैथिली,भोजपुरी, मगही अन्य यहाँ की भाषाएँ है
जिसको बोलने में बिहारी कभी नहीं शर्माते है
बिहार इतिहासों की गौरवगाथा है
जो पूरे विश्व में जाना जाता है
बिहार हमारी शान है
जो बिहारी कहलाना हमारा अभिमान है।।

-


30 SEP 2018 AT 7:03

बिहार
भोले बाबा के अनुयायी , भोले स्वभाव हैं ।
बोल बंम बोल बंम बोल बंम
यह ज्ञान की धरा ,
यहाँ गुरुओं का तपोवन और ब्रह्मज्ञान है ।
बुद्ध महावीर की ज्ञानस्थली ,
शरीर और मन के ऊपर यहाँ मिलता आत्मज्ञान है ।
इस तपोवन में गंगा जीवन उल्लास लिए
सींचती हम में प्राण है ।
पशु पँछीयो से घिरे ,
भोले और मेहनतकस्त इन्शान हैं ।
कृषि हमारी संस्कृति में ,
मेहनत की मीठी रोटी और साग है ।
हमारी त्योहरों और सभ्यता में कृषि का ही गुणगान है ।
जीवन की कठिनइयों में भी ,
सरल और भोला स्वभाव है ।
आम जैसी खट्टी मीठी यादों में बसा हमारा बिहार है ।

-


29 JUN 2021 AT 22:28

हा मै बिहार हूं 😊😊

चाणक्य की नीति हूं
आर्यभट्ट का ज्ञान हूं
चन्द्र गुप्त मोर्य का साम्राज्य हूं,
अशोक जैसा सम्राट हूं,
गुरु गोविन्द सिंह जी की तलवार हूं,
सीता जैसी नारी का सम्मान हूं,
विश्व विद्यालय मै "नालंदा विश्वविख्यात हूं"

बिस्मिल्लाह खान की शहनाई हूं,
सुशांत सिंह राजपूत का बलिदान हूं,
सत्रोहन सिन्हा,संजय मिश्रा,पंकज त्रिपाठी जैसा सुपरस्टार हूं,
तो मनोज तिवारी जैसा गीत कलाकार हूं,

जयप्रकाश नारायण,बिस्मिल्लाह खां का मैं भारत रत्न हूं,
Dr राजेन्द्र प्रशाद की पहचान हूं,
IAS IPS कि मैं पहचान हूं,
भारत की आन बान शान हूं,
भारत का इतिहास भारत का वर्तमान हूं,
हा मै बिहार हूं,

हा मै बिहार हूं 😊😊

-


11 NOV 2018 AT 13:12

मौली चंदन पान सुपारी
खीर ठेकुआ फूल केतारी
सूप नारियल केला
मंडप गंगा दीपक
कलश हल्दी दुब
हे छठी मैया तोहे शत-शत नमन ।

-


18 MAY 2018 AT 21:28

मैं माटी हूँ इस पटना की,
तुम साथ अपने मुझे बहा लेना।
(अनुशीर्षक पढ़े)

-



"जय बिहार "

-