QUOTES ON #बालों

#बालों quotes

Trending | Latest
24 MAY 2022 AT 19:08

उलझ सी गई है ये जिंदगी इन बालों की तरह।
एक एक कर इनको सुलझाते जा रही हूं मैं,
सब कुछ पाकर भी सबसे दूर होते जा रही हूं मैं।

-


30 JUL 2019 AT 6:37

आ बाहर बारिश में
कि अपने बालों को आज भीग जाने दे

जो गेसूऐं तेरे रूख्सर से जा चिपके
उन्हें आज मेरी उँगलियों से हटाने दे

-


25 APR 2020 AT 10:08

यार तू कभी बैठे पास तो बताऊँ तुझे
मेरे जख्म कितने गहरे है दिखाऊँ तुझे

मैं तेरा हाथ पकड़कर ले जाऊँ और
बादलो की टहनियों पर झुलाऊँ तुझे

अगर तू रूठे किसी बात पर तो फिर
एक बच्चे की तरह मैं बहलाऊँ तुझे

मेरा वक़्त बदले तो काले रंग के बूट
और एक जामनी सूट दिलाऊँ तुझे

और फिर तेरे बालों से क्लिप हटाकर
मैं थोड़ा सा जानबूझकर सताऊँ तुझे

दिल खोल के रख देंगे यार आ तो सही
अब चार शब्दों मैं कैसे समझाऊँ तुझे

-


7 JUN 2020 AT 21:51

शेर पूरा करे।।।

बिखरे बालों पर कोई ग़ज़ल लिख दूं।

-


7 JUN 2020 AT 23:52

शानदार

-


7 JUN 2020 AT 21:58

मैं अपनी कलम से तेरी पूरी कहानी लिख दु।।

-


6 JUN 2021 AT 12:47

ईशाद किसी इतवार खुले छोड़ा करो इन बालों को
हवाओं को राहत मिलेगी मेरे तक़ाज़े के साथ साथ

-


8 JUN 2020 AT 0:10

बिखरे बालो पर कोई गझल लिख दु..
स्याही हो जजबात, कागज दिल को कर दु..
लेहराऊ मन मयूरा, संग तेरी घटाओके,
लेहराते हर जजबात पर, एक नई गझल लिख दु..।

-


10 JUN 2018 AT 21:38

कभी बालों में कभी बातों में उलझाते हो
बाहों में भरकर क्यों हमें सुलगाते हो

-


7 JUN 2020 AT 22:05

चाँद सितारो जैसा तुझे निखार दूं,
पास आओ तो भरपूर प्यार दूं।।

-