QUOTES ON #बनारसीपान

#बनारसीपान quotes

Trending | Latest
28 AUG 2020 AT 19:07

❣️ इश्क़ Banaras❣️

यह नगर विख्यात काशी से ।

काशी की पहचान बनारस वासी से ।

यहाँ के चाय चटपटी निराली से।

खिलती गालों पर लाली पान की डाली से ।

जहाँ शाम के घंटियों के मधुर से गूंजे पूरा शहर।

जहाँ साधु सन्यासी भोले की भक्ति में मगन हर पहर ।

गंगा मैया की छवि जहाँ सुंदर निराली है ।

जहाँ घाटों की आरती लगती हर दिन दिवाली है ।

यह हमारा शहर बनारस है !

यह ................बनारस है!

-


13 SEP 2020 AT 13:42

बनारसी पान और तुम्हारे हाथों की चाय..
जब भी याद आए मूड बना जाए..

-


26 MAY 2020 AT 10:55

अजीब है जी मेरी गर्लफ्रेंड ,
एक ही काम बार बार करती है ।
हम पट चुके है इसके,
फिर भी हमको आंख बार बार मारती है।।
😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉
लव यू टोना,प्लास्टिक😂😂

-


10 DEC 2021 AT 16:36

कभी रेवडी मेरठ वाली, कभी बनारसी पान हो तुम ,
कभी खुबसुरत सहर तो, कभी मदमाती शाम हो तुम ,
कभी रेवड़ी मेरठ वाली, कभी बनारसी पान हो तुम ,

गुदगुदाये जो मन ही मन मुझे ,
वो हंसता हुआ ख्याल हो तुम ,
घायल कर दिया मुझे पहली ही तीरेनजर मे ,
क्या खुब तीरअंदाज हो तुम ,
कभी रेवडी मेरठ वाली, कभी बनारसी पान हो तुम ,

जेष्ठ की तपती जमीन पर जो रिमझिम बरस पडे. ,
सावन की वो ठंडी फुहार हो तुम ,
जिनसे जुड़े हर रिश्ते महके फुलों की तरह ,
क्या खुब बागबान हो तुम ,
कभी रेवडी मेरठ वाली ,कभी बनारसी पान हो तुम ...

-


15 JUN 2020 AT 16:38

तू हमेशा मिलती रहे बनारसी पान की तरह
चढ़ा है तेरे इश्क का नशा,
अस्सी घाट के चाय की तरह।।

-


29 MAR 2017 AT 17:51

बनारसी पान

टेढ़ी मेढ़ी गलिया नंगे पाँव
घाटों की पावनता मन्त्रों की दैवीयता
लहराती बनारसी साड़िया
केवटियो के गुंजायमान
दशामेव घाट पर उमड़ी भीड़
मणिकर्णिका घाट जिन्दगी की सच्चाई का अद्भुत दृश्य
गंगा की उड़ान भरते पंछियो का कोलाहल
गरीबो की आस आये मेहमान
फिरंगियों की मौज़
आरती का मनमोहक रूप
फिर जा मिला पान
अहा ! स्वाद ना लगा मुझे
कत्था कुछ ज्यादा
मिठास तो था ही नहीं
फिर क्यूँ मशहूर ये बनारसी पान??

-


30 MAR 2017 AT 8:00

तो जैसा कि अमूमन हर क़िस्से में होता है एक था लड़का और एक थी लड़की। आजकल शहरो की बात चल रही है तो दोनों के शहरों का तार्रूफ करा देते हैं। तो लड़का था बनारस से, पर वो बनारसी बाबू टाइप नहीं था, बल्कि सीधा-साधा थोड़ा सा शर्मीला था, और लड़की थी लखनऊ शहर से। पर लड़की भी कोई लखनवी नज़ाकतों वाली नहीं थी, उसे आराम से टॉम बाय की श्रेणी में रखा जा सकता था। दोनों ने पहली बार एक दूसरे को देखा बैंगलुरु के कबन पार्क में। दोनों ही नौकरी के सिलसिले में बैंगलुरु में रह रहे थे। लड़की हर सुबह जॉगिंग करने कबन पार्क जाती और लड़के को सुबह का वक़्त क़ुदरत के साथ बिताना पसंद था। तो शुरू के चन्द महीने बस आँखो से हल्की मुस्कुराहट के आदान प्रदान में निकल गये। फिर धीरे-धीरे हेलो-हाय शुरू हुआ। और फिर हिंदी भाषा के चलते बातचीत भी शुरू हो गयी। उसके बाद जैसा कि अक्सर होता है दोनों में पक्की दोस्ती हो गयी। फिर opposite attracts की तर्ज़ पर सचमुच दोनों के बीच प्यार हो गया। (Caption में आगे पढ़ें) -सारिका सक्सेना

-


30 MAR 2017 AT 13:57

बनारसी पान मुँह में रखते ही,
धड़कन काशी हो जाती हैं,
साँसे प्यासी हो जाती हैं,
अँखियाँ में मदीना झलकता है,
रूह संन्यासी हो जाती हैं।

-


30 MAR 2017 AT 18:53

B.Tech के बाद I.A.S का exam देना
उतना ही जरूरी होता है,
जितना की शादी में,
बनारसी पान का stall लगवाना।
कुछ हो न हो इज़्ज़त तो बढ़ ही जाती है।

-


30 MAR 2017 AT 15:21

अनेक शहर घूम लिए मैंने,
सिर्फ एक ही बात सबमें समान,
कोने कोने में मिलेगी तुमको,
कम से कम एक दुकान
बनारसी पान
😋

-