QUOTES ON #बदनाम_शायर

#बदनाम_शायर quotes

Trending | Latest
17 JUL 2019 AT 19:51

मैंने प्यार को कभी देखा नहीं
मैंने तितलियों को कभी छुआ नहीं
मैं हवा का रंग नहीं जानती
मैं पानी की पसंद नहीं जानती
मैं चांद से कभी मिली नहीं
मैं अंधेरे में कभी खिली नहीं
मुझे नहीं पता पंछियों को पंख कौन दे जाता है
मुझे नहीं पता नन्हे बच्चों में उमंग कौन लाता है
मैं नहीं मानती की तन्हाई में भी महफ़िल होती है
मैं नहीं जानती की आसमां की ज़मीं परछाई रहती है

लेकिन!
मैं इन सब के बारे में लिखती हूं।
सिगरेट के धुंए में तैरकर
जाम के प्याले किनारे रूकती हूं।
मैं ग़म को मिटा सिर्फ़ खुशियां चुनती हूं
मैं लिखती हूं कि मैं ज़िंदगी जीती हूं।
मैं वो सब सच लिखती हूं जो हक़ीक़त नहीं है
सुनो!
मेरी हरकत कहीं 'बदनाम शायर' सी तो नहीं है?

-


22 JAN 2021 AT 14:09

दुश्मनों को भी भा जाये अंदाज कुछ ऐसा है...
मीठे ज़हर सा हूँ, मेरा मिजाज कुछ ऐसा है...

मरीज खुद्दारी का हूँ, बस यही है मर्ज़ मेरा...
चारागर परेशाँ हैं, मेरा इलाज कुछ ऐसा है...

कितना भी सच बोलूँ, ये मानेंगे सच थोड़े...
तेरे शहर को मुझसे ऐतराज़ कुछ ऐसा है..

ये कुछ ऐब भी हैं तो हैं ज़माने से जुदा मुझमें...
तभी मशहूर हूँ, बदनामी का ताज़ कुछ ऐसा है..

-


15 JUN 2020 AT 23:36

जख्म तोह दिए थे अपनों ने
किस बात की खता करे...
जिक्र भी किया था उनका
आखिर हम ही बदनाम हुए....

-


6 JUN 2020 AT 14:05

मैं वो सब सच लिखती हूं जो हक़ीक़त में नहीं है
सुनों!
मेरी हरकत कहीं 'बदनाम शायर' सी तो नहीं है?


-



किस्से अंजान तुम में भी कई
मेरे हिस्से गुमनाम तुम में भी कई
इन्हीं सवालों में उलझी रही जिन्दगी हमारी
कहीं किसी ने कहा, उसका नाम हो रहा है
तो कहीं किसी ने कहा, देखो वो बदनाम हो रहा है

-


30 SEP 2020 AT 19:24

मैं शायर हूँ
तू मेरी शायरी
मैं आशिक़ हूँ
तू मेरी आशिक़ी

-


20 OCT 2020 AT 19:49

वक़्त अभी तुम्हारा है चलो अब ये भी काम कर लो,
मौक़ा है औऱ दस्तूर भी मुझें शौक़ से बदनाम कर लो

-


23 MAR 2021 AT 19:22

यकायक शहर में शायरो की भीड़ बढ़ने लगी हैं,
मोहब्बत कुछ इस तरह की हो गई या दिल तोड़ने वालो की संख्या ज्यादा हो गई।।

-


20 NOV 2021 AT 9:08

मेरी रूहानी मोहब्बत को,
उसने सरेआम कर डाला।

जिस्मानी बना कर,
बदनाम कर डाला।

-


16 NOV 2020 AT 8:38

वो गुनाह करके भी गुनहगार ना हुए
हम घर पे बैठे बैठे ही सरेआम हो गए

-