QUOTES ON #फुहार

#फुहार quotes

Trending | Latest
19 AUG 2018 AT 10:42

शगुफ़्ता ए हुस्न की मैं क्या अहले मिसाल लिखूँ
बहार लिखूँ, फुहार लिखूँ या बाद ए सबा लिखूँ

-


2 MAY 2019 AT 16:02

परमात्मा तेरी आलौकिक शक्ति के
कायल हम, हर कण में तेरे रहमत
की पौध हैं, कभी रुष्ट, कभी तुष्ट,
कभी संतुष्टि से कर मन सराबोर,
करते रहते सदा हमें भाव विभोर.

-


17 JAN 2018 AT 9:15

तुम्हारे शब्द
ये शब्द नहीं हैं
बरसों से पड़े सूखे के बाद
बारिश की पहली फुहार है
जो ह्रदय की ज़मीन पर
नई संवेदनाएँ के कोंपलों को
पोषित करती है

-


30 MAY 2021 AT 15:27

गरज गरज कर काले बादल
घुमड़ घुमड़ डरवाते हैं
बरसा के रिमझिम बूंदे
नयनजल से मेरी होड़ लगाते हैं
रुक जाएंगी बरखा फुहार
पर नयनजल कहाँ रुक पाते है


-



लो आ गयी होरी
रंगन की धूम मचाने
फगुआ के गीत गवाने
गोरी संग मस्ती होगी
पिया मस्ती में डोलेंगे
सजनियां झूम के नाचेंगी
खूब हुड़दंग मचेंगे
मनों के मैल छटेंगे
चूड़ियाँ खन-खन बाजेंगी
रंगीली फुहार उड़ेंगी

-


24 MAY 2019 AT 15:33

इतनी गर्मी में बारिश की फुहार
प्यारी लगे उस पर ओलों की मार

-


28 JUL 2021 AT 12:17

सावन लेकर आ गया, मौसम प्रेम फुहार ।
जी भर कर देखे पिया, अब तो मुझे निहार ।।

चूड़ी कंगन बिंदिया, पायल की झंकार ।
नाक नथनिया माँगती,बस साजन का प्यार ।।

कली-कली इतरा रही, पाकर मादक प्यार ।
प्रेम-स्नेह के रूप में, बूँदों की बौछार ।।

हरी-हरी धरती हुई, किया हरित श्रृंगार ।
सावन के उल्लास में, गाए मेघ मल्हार ।।

बूँदों की बौछार से, जीव सभी हैं तृप्त ।
खिले-खिले उपवन सभी,प्रकृति प्रेम में लिप्त ।।

-


21 FEB 2019 AT 12:33

तुम फुहा-रों से खुश हो
मुझे बौछा-रें चाहिए

-


28 FEB 2017 AT 2:07

भूलकर किताबी पन्ने सभी
पलटकर मेरी ज़िन्दगी चली।

खेलकर धूप की होली कहीं
धीमी खुशी हँसी हो कहीं।

नये ज़माने छोड़कर सारे
तस्वीर पुरानी बनी हो कहीं।

मन में फुहार छाए अंधियारे
कहानी ऐसी बनी हो कहीं।

-


26 MAY 2019 AT 7:21

अस्सी पर उसके उड़ते आंचल से होकर जो हवा आयी थी ,,,,ये सोचना ही मई की गर्मी में हल्के फुहारों का गिरना महसूस करा देता है

-