QUOTES ON #फिर_भी

#फिर_भी quotes

Trending | Latest
26 JUL 2020 AT 9:23

उन्हें कह तो दिया कि
अब फिर कभी नहीं लौटेंगे
पर दिल उम्मीद लगाए बैठा है
कि वो कब मुझे मना ले.....

-


16 MAR 2020 AT 23:15

सूत्रों के मुताबिक~~
*स्कूल कालेजों और विश्वविद्यालयों में शोधार्थियों🕺, गेस्ट फैकल्टी, टीचिंग व नाॅन-टीचिंग स्टाफ़* की उपस्थिति इसलिए अनिवार्य की गई है ताकि वे गेट पर खड़े होकर यह सुनिश्चित करेंगे कि करोना कैंपस के अंदर न आ जाए और यदि गलती से दीवार आदि फांदकर आ भी जाए तो शोधार्थियों एवं शिक्षक अपनी-अपनी ड्यूटी के दौरान तुरंत धरपकड़ करेंगे और शोध कर🧐 आगामी कार्यवाही के लिए उच्चतर विभागीय अधिकारियों, पुलिस व प्रशासन को अतिशीघ्र सूचित करेंगे 🙄🥺🤩: ईश्वर की असीम अनुकम्पा और आवरण से *शोधार्थी और शिक्षकों* को *करोना वायरस* से कोई खतरा नहीं, यह अजर- अमर, अविनाशी होतें हैं। वस्तुत: शिक्षक मनुष्य से भी ऊपर के उच्च कोटि के प्राणी होते हैं।
शायद शीध्र ही सरकार शोधार्थियों और शिक्षकों को महामानव🧞 का दर्जा देंगे इसी आशा से.......

-


27 APR 2020 AT 16:00

======================
मुझसे आॅ॑ख
चुराते हो
क्यों हर बात
छुपाते हों
ये जान कर
झूठ
बोलना आता
नहीं तुम्हें
फिर क्यों मुझे
नज़रें चुराकर
हर बात चुप चाप
बोल जाते हों
फिर भी
मुझसे
आॅ॑ख
चुराते हो

-


29 MAY 2020 AT 18:37

हाँ,,नही करती
चेहरे की सुंदरता आकर्षित मुझे
#फिर_भी सुंदरता तो
मुझे भी,,आकर्षित करती है
वो सुंदरता जो हमे,,संपूर्ण बनाती है
हाँ,,वही "मन की सुंदरत‍ा"
कैसे कर लुं यकीं,,तुम्हारी बात का
कि महज गोरा रंग ही,,सुंदरता कि है परिभाषा
क्या मूरत नही होती खूबसूरत
फिर भेद क्या उसका,,इंसान का

ईमानदारी,सत्यनिष्ठा,,कर्तव्यबोध,नैतिकता
यही तो इंसान को सुंदर बनाता
हाँ,,पूर्ण है वो मानव,,जिसके पास ये गुण है
कोई फर्क नही पडता,,तब रुप आपका कैसा है

ये खूबसूरत काया नश्वर है
गोरे रंग का सौंदर्य तो,,मात्र इक भ्रम है
ये उस दिन ही खत्म हो जाएगा
हा,,जिस दिन इस देह से,,आत्मा बाहर आएगा

अच्छी क्रीम क्यो नही लगाती
पार्लर जाने मे,,तुमको Q दिक्कत होती
मुहांसे के दाग,,रुप को भद्दा दिखाते है
मोटी हो रही योगा,,जिम क्यो नही जाती
👆
ऐसा कहने वाले कभी
गहरे सागर मे,,मोती ढुढ पाते ni
प्रकृति की सुंदरता फ्रेम
मे आ सकती नही
हाँ,,वैसे ही मन की सुंदरता
कविता मे बयां नही हो सकती!!

-


5 OCT 2017 AT 13:16


अब नहीं पोंछता तेरे तस्वीर को हाथों से,
महक रही हैं मेरी कलाई फिर भी |

अब तो नहीं बढ़ते क़दम मेरे तेरी गली की ओर,
लोग मुझे क्यों शराबी बोलते है फिर भी |

बरसों हो गए ना तुझको गले लगाए,
देख अब तलक कमीज़ महक रही मेरी फिर भी |

कितने अरसो से तुझसे नज़रें नहीं मिलायी,
देख बहक गयी हैं मेरी चाले फिर भी |

अब तो नहीं लगाता अपने होंठो को तेरे लब से,
दिन पर दिन रंग गुलाबी हो रही फिर भी |

जुल्फ़ तो तूने अपना समेट रखा था,
खो गयी हैं मेरी राहें फिर भी |

अब नहीं याद आती तू तन्हा रातों में,
सिलवटें बदल रही करवटे फिर भी |

-


20 JUL 2019 AT 14:36

कहां है आजादी
कपड़ों में
या सोच में
===============
==== काव्यांजलि ====
===== अनुशीर्षक में पढ़िए =====

-


1 NOV 2019 AT 16:19

क़ोरा काग़ज़ हूँ
क़ोरा ही रह जाऊँगा क्या
~~~~~~~~~~
~~~~ काव्यांजलि ~~~~
~~~~~ अनुशीर्षक में पढ़िए ~~~~~

-


1 MAR 2019 AT 18:31

"लड़ना कोई नहीं चाहता,
फिर भी आपस में लड़े बिना नहीं रह पाते,
देर हो जाती है समझने में कि
एक दूजे के बिना हम खड़े नहीं रह पाते..."

-


26 DEC 2017 AT 11:38

पास है मेरे वो
पर फिर भी पास नही मेरे..

-


15 NOV 2020 AT 22:13

ये जो इस तरह से सबको,
हँसा रही न हूँ मैं।।
सुनो जरा अपना पागल,
मन बहला रही हूँ मैं।।

-