QUOTES ON #प्रेरणा

#प्रेरणा quotes

Trending | Latest
2 OCT 2019 AT 9:38

अल्बर्ट आइंस्टीन के कमरे में लगी दो तस्वीरों में से एक महात्मा गांधी की ही क्यों थी?

-


5 APR 2019 AT 21:45

असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
कहां कमी रह गई देखो और सुधार करो।
जब तक सफल न हो नींद चैन की त्यागो तुम,
संघर्षो का मैदान छोड़ मत भागो तुम।

किए कुछ बिना जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती


-


6 MAR 2019 AT 17:10

यह लड़ाई, जो की अपने आप से मैंने लड़ी है,
यह घुटन, यह यातना, केवल किताबों में पढ़ी है,
यह पहाड़ी पाँव क्या चढ़ते, इरादों ने चढ़ी है,
कल दरीचे ही बनेंगे द्वार,
अब तो पथ यही है

- दुष्यंत कुमार


-


5 MAY 2019 AT 19:11

वह चले झोंके कि काँपे, भीम कायावान भूधर,
जड़ समेत उखड़-पुखड़कर, गिर पड़े, टूटे विटप वर,

हाय, तिनकों से विनिर्मित, घोंसलों पर क्या न बीती,
डगमगा‌ए जबकि कंकड़, ईंट, पत्थर के महल-घर;

नाश के दु:ख से कभी, दबता नहीं निर्माण का सुख
प्रलय की निस्तब्धता से, सृष्टि का नव गान फिर-फिर!

नीड़ का निर्माण फिर-फिर, नेह का आह्वान फिर-फिर!

-



आगाज़ (18अप्रेल 1917)

मजहब मजहब चिल्लाते हो
जाकर देखो मधुशाला
सारे मजहब एक हो गए
गले उतर गई जब हाला
जाति पंथ सब एक हो गए
महक उठी जब मधुशाला
पीने वाले बोल रहे सब
जय हो तेरी मधुशाला
अभिज्ञान





-


23 MAY 2020 AT 3:14

अच्छा लिखने के लिए
अच्छा पढ़ना जरूरी है।
- राहत इन्दौरी


अच्छी कल्पना के लिए
अच्छी प्रेरणा जरूरी है।

-


14 FEB 2020 AT 21:30

प्रयासरत हूँ निरंतर
लक्ष्य की चाह में....
और चाह भी ऐसे लक्ष्य की
जो निरंतर प्रयास
को प्रेरित करती है।

-


28 SEP 2018 AT 8:46

जागते रहना है, पढ़ते रहना है,
पिताजी की फ़िक्र को फक्र में जो बदलना है।

-


12 JAN 2020 AT 17:49

आइए, आज स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण का एक अंश पढ़ते हैं

-


16 APR 2020 AT 8:53

आख़िर पत्र में ऐसा क्या था कि थॉमस एडिसन की माँ के नेत्र जल से भर गए.......

-