QUOTES ON #प्रिया

#प्रिया quotes

Trending | Latest

वह कहते थे,कभी आंख
भर के देख लिया करो...
अब आंख तो भर आती हैं,
पर वो कहीं नजर नहीं आते...

-



“बैठ चेतक पर प्रताप दिखाने वाला,
आज आँख मारने पर पिघल रहा...

ये इल्ज़ाम मुबारक दोस्तों,
हमारा हिंदुस्तान पिछड़ रहा...।”
#कटाक्ष

-


16 JAN 2020 AT 20:24

यूँ ख़्वाबों में आकर नींदे
हमारी चुराया ना करो हमसे,
इक वही पल तो है जिसमे
तुम प्यार करते हो हमसे...!

-


19 DEC 2018 AT 10:18

मै ! वीरहणी प्रिय की बांट जोह रही हूँ ..

(पूरी रचना का आंनद caption मे ले )

-


21 JUL 2021 AT 18:55

वे मासूम लड़के जिन्होंने मोहब्बत में
अपनी परियों को दर्जा दिया अपनी पत्नी का
मगर उनपर लगाया गया हवस पूरा
करने जैसा घिनौना इल्ज़ाम
ऐसे स्त्रियों के समाज का हिस्सा होने में
शर्मिंदगी है मुझे

-


9 NOV 2019 AT 19:47

talking to stupid people,still
If any crap one bother me,
I just say them to
DISAPPEAR..!

-


6 AUG 2021 AT 1:20

जिंदगी रुखसत सी है
हम बरबाद से हैं
अंजाने ही सही
आप के जिंदगी में हम तो हैं ।।

-


22 JUL 2021 AT 17:33

मैं बिखेर देता हूँ,
तुम संभाल लेती हो।

【अनुशीर्षक】

-


30 JUN 2021 AT 12:24

प्रिया ने मुख है फेरा

-



याद रखना प्रिया प्यार का ये सबब
मुझे जब ठुकरा कर तुम चली जाओगी
मेरे बाद किसको सीने से लगाकर
मोहब्बत भरा गुलशन मेहकाओगी..

-