वह कहते थे,कभी आंख
भर के देख लिया करो...
अब आंख तो भर आती हैं,
पर वो कहीं नजर नहीं आते...-
“बैठ चेतक पर प्रताप दिखाने वाला,
आज आँख मारने पर पिघल रहा...
ये इल्ज़ाम मुबारक दोस्तों,
हमारा हिंदुस्तान पिछड़ रहा...।”
#कटाक्ष-
यूँ ख़्वाबों में आकर नींदे
हमारी चुराया ना करो हमसे,
इक वही पल तो है जिसमे
तुम प्यार करते हो हमसे...!-
मै ! वीरहणी प्रिय की बांट जोह रही हूँ ..
(पूरी रचना का आंनद caption मे ले )-
वे मासूम लड़के जिन्होंने मोहब्बत में
अपनी परियों को दर्जा दिया अपनी पत्नी का
मगर उनपर लगाया गया हवस पूरा
करने जैसा घिनौना इल्ज़ाम
ऐसे स्त्रियों के समाज का हिस्सा होने में
शर्मिंदगी है मुझे
-
talking to stupid people,still
If any crap one bother me,
I just say them to
DISAPPEAR..!-
जिंदगी रुखसत सी है
हम बरबाद से हैं
अंजाने ही सही
आप के जिंदगी में हम तो हैं ।।-
याद रखना प्रिया प्यार का ये सबब
मुझे जब ठुकरा कर तुम चली जाओगी
मेरे बाद किसको सीने से लगाकर
मोहब्बत भरा गुलशन मेहकाओगी..-