QUOTES ON #प्रयास

#प्रयास quotes

Trending | Latest
12 JUN 2021 AT 16:47

जिंदगी में क्या ही मज़ा रह जाता,
अगर सब कुछ खुद ही मिल जाता।

असली मज़ा तो प्रयास करने के बाद
मिली सफलता में ही है।

-


15 SEP 2020 AT 15:52

तुम आओ तो सही
हम मिलकर
बात करेंगे,
हर मुमकिन
संधि का हम
फिर प्रयास करेंगे ।
खत्म करो यूँ
दूर-दूर से
शिकायत करना,
हर मायूस
पल में हम
फिर से प्राण भरेंगे।
तुम आओ तो सही
हम मिलकर
बात करेंगे ।

-


22 JUL 2020 AT 15:10

अगर किसीको को पाने की ख्वाहिश रखते हो
तो जरूर रखो, पर ध्यान में रहे
किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि अपने सपनों को पाने की ख्वाहिश रखो।
यकीनन प्रयास करोगे तो ये ख्वाहिश भी जरूर पूरी होगी।

-


6 OCT 2019 AT 13:28

"एक छोटी सी बात"

किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए हमेशा यह सोचकर प्रयास करो कि अपने लक्ष्य को पाने का यह आपके पास अंतिम अवसर है |
क्योंकि ...

बीता समय कभी लौटकर नही आता
और आने वाले कल का तुम्हे पता नही ...
जो है बस वर्तमान ही है
इसको अपना बना लो क्योंकि
हर अगले पल की तुम्हे खबर नही ...

🌸पहले वर्तमान सुधारो ...फिर भविष्य संवारों 🌸
.....निशि 🍁🍁

-


28 JUL 2017 AT 22:11

असंख्य होती है आकांक्षा-महत्त्वाकांक्षाएं
अब्ज की मर्यादा लांघी इस दुनिया में
करोड़ों होते है आस्मां मे बिखरी चांदनी की तरह यूं आसपास
लाखों के बराबर चंद लोगों की ही मौजूदगी हैं यहां...
हजारों दुखों के बजाय संस्मरण करुं सुखों की एक सौगात का...
आज सौवां करु प्रयास ढूंढने के लिए
दस रुप कुछ मेरे,कुछ इस जिंदगी के क्योंकि...
एक ही है जिंदगी, बार बार जीना चाहती हूं उसे...

-


20 JAN 2021 AT 0:48

अभावों में बंधे रहने पर भी प्रयास करते रहना भी एक सुकून है।

-


12 AUG 2021 AT 19:04

कामोक्ष

-


12 JUN 2021 AT 13:51

सुनो
हम प्रेम मे कुछ ऐसा रच-बस जाए...
तुम लिखो 'महादेवी' सा सुन्दर श्रृंगार
और
मै 'हरिऔध' सा वीर गान
लिख जाऊँ |

तुम पूछते 'शेष कितनी रात?'....
मै प्रेम मे तुम्हारी 'काली-काली कू-कू करती'|

तुम मुझे स्मरण करते 'पथ के साथी' मे...
मै तुम्हारी साथ 'प्रियप्रवास' मे खो जाती|

'महादेवी' सा तुम रहस्यवाद और छायावाद मुझ मे
उत्पन्न करो....
मै 'हरिऔध' सी तुम मे कान्हा का दर्शन पा जाऊँ |

तुम लिखो 'शुद्ध हिंदी' सा मुझे...
मै तुम्हे अल्हड़ 'खड़ी बोली' मे उतार जाऊँ|

आओ हम मिल कर अद्भुत का संगम हो जाएं|

-


5 MAY 2019 AT 8:59

संघर्ष जीवन मूल है फिर क्यों अकंटक पथ मिलेंगे
अभ्यर्थना के सुगम पथ की कल्पना निर्मूल होंगे।

प्रीति

-


10 MAY 2021 AT 10:50

ज़िन्दगी के संघर्ष समझ नहीं आते
पर उसके मायने होते हैं,
ज़ब कभी हम अपने बीते कठिन दिनों को देखते हैँ,
उस वक़्त ही यह समझ आता हैं की उनके कारण ही हम आज यहाँ तक पहुंच सके हैं,
तब हम अपने संघर्षो को सलाम करते हैं,
चुनौतियाँ केवल तोड़ती नहीं हैं,
हमें मजबूत भी बनाती हैं...

-