QUOTES ON #प्याला

#प्याला quotes

Trending | Latest
18 MAY 2020 AT 20:19

प्यार करने की खता की थी मेंने
ये दर्द मेंने उसी इनाम में पाया
मीठा बोलने की खता की थी मेंने
ये जहर का प्याला उसी ने थमाया
में बुरा हूं यह बात कहती रही वो सबसे
चलो इसी बहाने उसके लबों पे मेरा नाम तो आया

-


19 JUN 2020 AT 14:11

!!..प्याला..!!
अलग मिजाज हैं हर एक मय का;
हर एक का तवज्जो बडा जालीम हैं..
गर चाहे हर एक रंग मयखाने का;
भरे हर प्याले को गिराना पड़ता हैं,
चाहे अगर कुछ तो 'कुछ और' को देना पड़ता हैं|
झोली तो बहोत हैं छोटी तेरी;
सफर हैं बड़ा लम्बा सुकून का..
हर लम्हा जीना हो चैन से ;
बीते लमहे की ख़ुशी को लुटाना पड़ता हैं |
चाहे अगर कुछ तो 'कुछ और' को देना पड़ता हैं|
हतेली सा दिल हैं तेरा; तिनका समां मन..
गर चाहे सुकून के दो पल;
फ़ेंक हर कश्मकश को,
दिल खाली करना पड़ता हैं |
चाहे अगर कुछ तो 'कुछ और' को देना पड़ता हैं|
गुल तो बस जरिया हैं एक कतरा शहद का;
मिटानी हो गर प्यास ज़हन की;
गुल छोड़ ..गुलशन से दिल लगाना पड़ता हैं |
चाहे अगर कुछ तो 'कुछ और' को देना पड़ता हैं|
बड़ी लम्बी है किताब ज़िन्दगी की;
हर हर्फ़े की शख्सियत मुनफ़रिद हैं,
चाहे पीना गर तू रस पूरा;
बिता पन्ना छोड़, आगे पढ़ना पड़ता हैं |
चाहे अगर कुछ तो 'कुछ और' को देना पड़ता हैं|
हर ख़ुशी कुछ गम छोड़े; हर गम छोड़े कुछ ख़ुशी,
खाली हात ज़िन्दगी के सफर में बिछाए हर पल को अपनाना पड़ता हैं |
चाहे अगर कुछ तो 'कुछ और' को देना पड़ता हैं।
भरे हर प्याले को गिराना पड़ता हैं..!!

-


9 DEC 2017 AT 15:32

मोहब्बत के प्याले में वो जख्म बेहिसाब दे गई।
बिना चखना के ही आज फिर वो शराब दे गई।

-


13 DEC 2017 AT 6:00

दोस्ती के प्याले मेे इश्क स्वाद से थोड़ा ज्यादा बह गया।
'पारुल' तो जल्दी सो गई, बेचारा 'विहान' जागा रह गया।

-


7 FEB 2018 AT 13:22

तेरे हृदय का है प्याला और तेरे प्रेम की चाय है
मेरी पीड़ा को कम करने का बस यही उपाय है

-


5 JUL 2018 AT 22:11

है हरिवंश को यह समर्पित,
जिसने जगाई थी हाला,
मंदिर-मस्जिद बहु-सुसज्जित,
और सुसज्जित वह प्याला;
एक सौ पैंतीस पहलुओं को,
लिख गया लिखने वाला,
जीवन की सीखों की फ़िरसे,
याद दिलाती मधुशाला ।

-


12 MAR 2017 AT 2:32

मेघ है
मल्हार है
इस दिल को करना
आज इक़रार है

हाथ में लेके बैठे हैं चाय का प्याला
बस एक अदद हमप्याले का इंतज़ार है
- साकेत गर्ग

-


28 FEB 2018 AT 10:13

जो मैं प्याला, तू मेरी ज़ाम
जो मैं गिरा, तू मुझे थाम।

-


7 FEB 2018 AT 12:58

जीवन बस चुस्की सी है या मैं एक समंदर हूँ..
मेरे अंदर प्याला है या मैं प्याला के अंदर हूँ..

-


29 NOV 2017 AT 1:48

राह भटकाते असंख्य मिलेंगे जब ढूँढने निकलो हाला
पूछो इधर,उधर कहेंगे,पथिकों का है जाला
दो घूंट तुम भी लगा लो,फिर शांत होगी ज्वाला
चाह अगर हो अटल तुम्हारी,तुम्हें मिलेगी मधुशाला

मिलता नहीं सफ़ेद मन,मिल जाता है दिल काला
मदिरा पिलाने को यहाँ मिलता है साकी दिलवाला
प्यार माँगो,थमाते है ये कड़वा रस का प्याला
कहीं और पहुँचाये ना कोई,पहुँचा देते मधुशाला

जियो जिंदगी जब तक हो,होकर मतवाला
ना समझना मुझे तुम हर को अधरों से लगाने वाला
मग्न हूँ मैं ,तुम भी आओ साथ में होगा ठिकाना
चलो फ़िर घूम कर आये अपनी वही मधुशाला

देख सभी को उतार लिया हमने भी जिह्वा से हाला
कभी कभी तो मिलती है ये बिन मांगे ही प्याला
दर दर भटकता रहा,मिला ना कोई तुम सा साकी
अपनों को भी छोड़ आया मैं,अब जन्नत अपनी मधुशाला

-