QUOTES ON #पौधा

#पौधा quotes

Trending | Latest
21 MAY 2021 AT 15:32

मेरे मन में पनप रहा था,एक बीज अकेलेपन का,
बनता जा रहा है अब पौधा, वो बीज धीरे- धीरे।

-


13 NOV 2019 AT 18:49

इन दिनों खुशबू मेरे साथ नहीं होती
समझो चमेली से अपनी बात नहीं होती
इधर देखो सूरजमुखी-सूरजमुखी हुई पड़ी है
एक शाम के बाद मेरे गाँव में रात नहीं होती
एक पौधा सूख गया खारे पानी से
किसने कहा इन आँखों से बरसात नहीं होती

-


23 DEC 2017 AT 17:56

सोच रहा हूँ तकलीफों का एक पौधा लगा लूँ,
बेवफ़ाई की यादों से, उसे रोज सींचता रहूँगा।

-


3 NOV 2019 AT 16:24

भावनाएं ,
पुष्प एवं मिलन
बाँधने लगे जैसे हो
प्रेम का बंधन









Ruchi prajapati...

-


28 JUL 2019 AT 21:17

सींचती हैं आँखें
तेरी यादों का पौधा
खिलते हैं ख़्वाब
जो चुभते भी हैं।

-



बात को समझो, दौर को समझो
बचपना छोड़ सख्त बन जाओ ।
इससे पहले की कुचल दे दुनिया
मेरे पौधों दरख़्त बन जाओ ।।

-


5 JUN 2021 AT 14:21

"सहनशीलता" इस धरती की ,
जो कितने परिषह सहती हैं।
देख दशा क्या हो गई है , ये मुरझाई सी आँखें कहती हैं।






पल में टूटे....पल में छूटे......
अब एक-एक साँसों की गिनती है।
गर यह तन- चेतन- ना - मन- चेता ,
तो क्या हममें मानवता बसती है।।

-


24 JAN 2020 AT 20:07

किसी भी मिट्टी में पनप जाता है,
सिंचाई के लिए कुछ बूंद ही काफी हैं,
मौसम का इस पर कोई असर नहीं।

बिना सहारे के आगे चलता है,
और काटने पर और भी बढ़ता है।

प्रेम जरूर ही कोई जंगली पौधा होगा।

-


5 JAN 2019 AT 10:57

दिल तो पत्थर का ही था
न जाने झरने कैसे बहने लगे
सतह मजबूत थी मेरी पर
जाने कैसे पौधे इश्क़ के उगने लगे

-


1 DEC 2019 AT 21:12

एक तरफा प्रेम वो पौधा है,
जिसे बढ़ने के लिए जरूरत नहीं,
किसी की फिक्र की धूप की,
किसी की उम्मीदों की खाद की, या
किसी की उपस्तिथि की सिंचाई की…

ऐसे ही, एक दिन वह बन जाता है,
…एक विशाल वृक्ष
और देने लगता है
…छांव…
बाकी ऐसे पौधों को।

-