QUOTES ON #पुरूषार्थ

#पुरूषार्थ quotes

Trending | Latest
26 APR 2019 AT 13:19

वक़्त के इंतजार में वक़्त बर्बाद ना कर,
वक़्त को अपना बनाने के लिए पुरूषार्थ कर...

-


19 NOV 2019 AT 19:55

पुरुषार्थ के पौरूष में दबे... पुरुष को,
देखा है मैंने आँचल ढूँढ़ते रोने के लिए।

-


9 OCT 2019 AT 19:09

वो जो तुम्हें वो गुलाम सा लगता है,
परिपक्व है पुरूषार्थ उसका,
गुलाम हो, वो मुझे गुलाम करता है।

-


24 SEP 2020 AT 17:09

आत्मा जैसा पुरुषार्थ करती है.....
वैसी बनती है....
कोई किसी का रोड़ा नहीं बनता.....
न भाग्य छीनता है...
जुनूनी दिल ...
अंधेरे में में भी रोशनी देख लेता है...
और आलसी दिल...रोशनी में भी ...
अंधेरे की बात कहता है...
जो दिल पुरुषार्थ से...
संपूर्णता को पाकर..
समयातीत हो जाते हैं...
वे समय को ..अपनी मुठ्ठी में कर....
सदा के विजेता बन जाते हैं...

-


11 OCT 2019 AT 12:14

जानते हो तुम,
तुम्हारे लिए... इक भी
गलत शब्द का
उच्चारण मात्र भी
करते हुए,
मेरा मस्तिष्क
सौ... बार सोचता है।

(पूरी रचना अनुशीर्षक में)

-



मैं नारी-वादी हूं पर कतई नर विरोधी नहीं,
मानती हूं संस्कृति को पर सोच मेरी रूढ़ी नहीं!

-


19 NOV 2022 AT 17:24





कृपया पूरी रचना अनुशीर्षक में पढ़ें........









-


23 DEC 2020 AT 19:52

भूल जाता है एक पुरुष ,
जीवन की तमाम पीडा़ ,
जब खिलखिलाती है स्त्री ,
उसकी, बेखौफ़ खुल कर ।

-


21 DEC 2020 AT 13:22

थका-माँदा पुरूष

लौट आता है हर शाम
अपना घर समझ कर
थका-माँदा पुरूष ।

तानों के बीच बैठ कर
तोड़ लेता है निवाला
थका-माँदा पुरुष ।

सिकुड़ कर
दुबक कहीं सो जाता है
कल जल्दी उठने के लिए
थका-माँदा पुरुष ।

-


20 NOV 2019 AT 14:09

"मनुष्य के पुरूषार्थ की कोई सीमा नहीं होती,
एक बार जल जाने पर ये लौ कभी धीमे नहीं होती।।"
- अंजली सिंघल

-