QUOTES ON #पहलेवालीबातनहीं

#पहलेवालीबातनहीं quotes

Trending | Latest
29 JUN 2019 AT 19:50

दर्द से कहो मुझे अब रुलाया ना करे
मिल नहीं सकता वो तड़पाया ना करे

सिसक रहा है मेरा दिल कतरा कतरा
अब उसकी और याद दिलाया ना करे

एक बेदर्द उम्मीद थी उस से मिलने की
दोबारा उसकी आस अब लगाया ना करे

जिसने बेवजह दिल से निकाल दिया मुझे
उसको अब अपनी साँसों में बसाया ना करे

वो चाँद किसी और आसमान का हो चला
उसकी चाँदनी में अब और नहाया ना करे

पहले से पता था वो किसी और की खुश़बू है
अब उसे कोई मेरी गली में महकाया ना करे

तू तो एक मुसाफ़िर है रहगुज़र का "आरिफ़"
उसे कहो मेरे रास्तों पे ख़ुद को चलाया ना करे

"कोरे काग़ज़" और बहुत से काम आ जायेंगे
याद में उसकी अपने अल्फाज़ बहाया ना करे

-


18 JUN 2018 AT 12:54

इन फिजाओं में, गुनगुनाती इन हवाओं में।
मुस्कुराते बागों में,चहकती पाखियों में।
पहले जैसे वो एहसास न रहें।
जिनके साथ जीया था इन्हें ,
अब उन हाथों में मेरे हाथ न रहें।

-


18 JUN 2018 AT 13:34

वो बातों में जज़्बातों में पहले वाली बात नहीं,
उन रातों में मुलाकातों में वो पहले वाली बात नहीं,
वो दिल की हर धड़कन जो तुझे देख कभी धड़कती थी....
अब दिल की उस किताब में वो पहले वाली बात नहीं।

-


18 JUN 2018 AT 12:34

रही अब उन गलियों में जहां छुट्टी वाले दिन अलग ही चहल-पहल हुआ करती थी ।

-


18 JUN 2018 AT 17:10

इंतजारो से भरी अब वह मुलाकात नही
दिलो मे प्यार और लबो पर जज्बात नही...

-



उस ने कहा
तुम मे पहले सी बात नही ..
मैंने कहा
ज़िन्दगी मे तेरा साथ नही

उस ने कहा
अब भी किसी की आंखों मे
डूब जाती हो
मैंने कहा
अब किसी की आंखों मे वो बात नही

उस ने कहा
क्यों इतना टूट के चाहती हो मुझे
मैंने कहा
इंसान हूँ पत्थर जात नही

उस ने कहा
क्या मे बेवफा हूँ
मैंने कहा
मुझे अब वफ़ा की तलाश नही

उस ने कहा
भूल जा मुझ को
मैंने कहा
तुम हक़ीक़त हो कोई खवाब नही

-


18 JUN 2018 AT 15:05

आज के बचपन में वो
पहले वाली बात नहीं
शोर मचाना पानी उछालना
कॉलोनियों में अलाउड नहीं
नमस्ते बना गुड मॉर्निंग
सर झुकाना है बैक डेटेड
पैर छूने से है इज्जत घटता
हाथ मिलाओ तो अपडेटेड
बचपन की उन शरारतों को
जिसे पहले नादानी कहते थे
उन शरारतों में भी जाने क्यों
अब वो पहले वाली बात नहीं

-


18 JUN 2018 AT 19:37

पहले बचपन यारों संग खेलने में गुजरता था ,
आज मोबाईल में डिजिटल गेम खेलने ने गुजरता है ,
तब बचपन में दादी या नानी की लोरियों से नींद आती थी ,
आज टीवी और हेडफ़ोन में क्लासिक म्यूजिक से नींद आती है ।
सच..आज के आधुनिक युग में वो पहले वाली बात नहीं
सीता वर्षो महफ़ूज थी रावण के कब्जे में ...
आज के रावण में वो पहले वाली बात नहीं...
आज का श्रवण माँ बाप को वृद्धाश्रम छोड़ता है ,
पहले मातृ-पितृभक्त श्रवण में कुछ और ही बात थी ..
आज भाई - भाई की जान लेता है दौलत के खतिर ..
पहले के भरत , लक्ष्मण में कुछ और ही बात थी ...
आज का कृष्णा राधा की ख़ूबसूरती की चाहत रखता है ,
पहले वाले कृष्णा के चाहत में कुछ और ही बात थी..
समय बदलता नहीं , समय तो अपने मार्ग पर गति करता है ..
जमाना बदलता नहीं , जमाना तो समय के अनुसार ढलता है ..
बस आज के इंसानो में वो पहले वाली बात नहीं..

-


18 JUN 2018 AT 16:47

पुराने गीतों जैसे गीत नहीं
लोगों को नये गीत याद रहते नही
आज गुनगुनाये, कल भूल जाते हैं
नये गीतों में पहले वाली बात नहीं
पुराने गीत आज भी हम भूले नहीं

-


24 JUN 2018 AT 0:09

तुम्हारी नज़र,
मेरी हँसी,
तुम्हारी शिकायतें,
मेरा रूठना,
तुम्हारी चाहत,
मेरा प्यार,
तुम्हारी आदतें,
मेरे नखरे,
तुम्हारी नफ़रत,
मेरी नाराज़गी,
किसी बात में किसी जज़्बात में,
अब वो पहले वाली बात नहीं।

-