QUOTES ON #पतझड़

#पतझड़ quotes

Trending | Latest
11 SEP 2017 AT 15:18

माँ ने कहा था मैं उसके अंदर पल रही उसकी नन्हीं कली हूँ....
शायद उस वक्त पतझड़ का मौसम होगा,
इसलिए मुझे उससे अलग होना पड़ा ..

-


9 SEP 2020 AT 20:44

पत्तों की तरह थे तुम्हारी जिंदगी में,

पतझड़ बनके झड़ गए.....

-


14 APR 2018 AT 9:58

जो गुजर गया वो हमदम था
जो साथ रहा, वो साजन है

-


17 DEC 2021 AT 12:14

मैं पतझड़ बुहार दूंगी
हर दरख़्त संवार दूंगी
तुम आओ तो सही
मैं बसंत उधार लूंगी।।

-


28 JUL 2017 AT 21:49

पतझड़ आया तुम न आए
हमनें कोरे सपन सजाए
इंतज़ार में बीत रहे हैं
मेरे सारे मौसम हाय

आंख में अब तो पड़ गयी झांयी
क्या प्रीत मेरी तुमने बिसरायी
आने को कहके गए थे तुम तो
फिर क्यों हो कराते मेरी हंसायी

कर लूंगी सोलह श्रिंगार
मानूंगी न मैं तो हार
चाहे जितनी कर लो रार
मिलन हमारा होके रहेगा
तब मुझपे तू कर देगा
अपना तन-मन प्यार निसार

-


9 SEP 2017 AT 16:58

इंसान भी मौसम की तरह बदल रहा है,
कोई पतझड़ जैसे रूखा सा,
तो कोई बसंत जैसे निर्मल हो रहा है।।

-


9 DEC 2020 AT 23:59

पतझड़ को भी हम फुर्सत से देखते है यारो
कुछ तो खासियत उसमें भी है
बिखरा हुआ हर पत्ता कहता है कि
जान उसमे अभी बाकी है
सूख कर धूल में मिलने से पहले
एक उम्मीद उसमें जागी है
आखिरी सांस तक लड़ लेगा वो
क्यूंकि उम्मीद उसका साथी है

-


4 MAR 2018 AT 23:00

ढूंढ लेता गर बहाने दो घड़ी को वक्त भी
यूं सरककर जा ठहरती धूप ही
क्या बताएं किस कदर मशरूफ हैं
खुद में सिमटी खुद से उलझी ख्वाहिशें...


मुफलिसी के दिन हैं थोड़े आजकल
इक इक पत्तों ने छोड़ा साथ है
यूं तो कहते हैं इसे पतझड़ सभी
टूटकर जीने के बस हालात हैं....
‌‌
प्रीति

-


9 SEP 2017 AT 18:10

बहारोंमे कुछ फुल खिलते नही
जिंदगि जैसे एक बंद हवेलीसी
ये खुदा, क्यो कुछ कलियोंकी किस्मतमें खिलना नही
पतझड़ हो या सावन जीवन उनका बदलता नही

-


21 MAR 2021 AT 21:37

जिंदगी में शायद पतझड़ का ही दौर चल रहा है
तभी फूलों की तरह धोखा, अपनी ही शाखों से खा रहे है

-