QUOTES ON #पंखुड़ी

#पंखुड़ी quotes

Trending | Latest
7 FEB 2021 AT 15:02

एक गुलाब हमारा भी था उसके लिए,
इश्क तो जनाब हमारा भी था।
पर बिछु़डे़ ऐसे कि दुबारा दीदार न हुआ।।
मिलने की आस में प्यार की पंखुड़ियां सूखती गई,
और एक-एक पंखुड़ी पतझड़ की बेरहम में।
अपना वजूद खोती गई।।

-


21 APR 2018 AT 16:05

पंखुड़ी इक फूल की झड़ गयी जब,🥀
ना फर्क पड़ा फूल पर,
आपकी नजरों में...

दर्द जुदाई का क्या होता है जनाब,
विदाई के व़क्त के
आँसुओं को देख ले....

-


29 JUL 2019 AT 15:43

अपनी शायरी सजाती हूं तेरी तारीफों से
जैसे किताबें सजती थी मोर पंखों से ♥️

-


20 AUG 2020 AT 21:24

साड़ी के पल्लू को संभालती
आफ़रीन पूरे कायनात की लगती हो
सूखे हुए पत्तों के बीच
खिली हुई गुलाब की पंखुड़ी दिखती हो
✍️✍️

-


13 JUL 2022 AT 0:11

नर्गिस-ए-नीम-ख़्वाब आँखों सी
चाँदनी में नहाई रातों सी

पहली बारिश की हो फुहारों सी
ख़ूबसूरत हो तुम बहारों सी

नाज़ुकी क्या कहें बदन की अब
पंखुड़ी नर्म हो ग़ुलाबों सी

इसलिए साँस ये महकती है
छू रही हो मुझे हवाओं सी

ग़र रुको तो कहूँ ग़ज़ल तुम पर
आती-जाती हो तुम ख़यालों सी

ज़ाम आँखों के पी गया जब मैं
मस्तियाँ छा गईं शराबों सी

हाल बीमार का करे अच्छा
है तुम्हारी दुआ दवाओं सी

रेशमी ज़ुल्फ़ अपनी लहराकर
मुझपे बरसो क़भी घटाओं सी

-


22 SEP 2020 AT 9:39

जो फूल की पंखुड़ी की तरह
नाज़ुक होता हैं

-



बन जाऊं मैं स्थलकमल
हर पंखुड़ी पर स्पर्श हो
तेरे अधरों का...

-


8 JUN 2020 AT 9:13

मनपसंद गीतों से कई यादें जुड़ी होती है
याद इक फूल है तो गीत उसकी पंखुड़ी होती है

-


9 SEP 2019 AT 7:59

Happy Birthday
रात भर खुशबुओं ने बातें की
फूल को पंखुड़ी देने के लिए

-


5 JAN 2023 AT 14:00

जब सारी हकीकत पता हो तो ख़्वाब की पंखुड़ियों से अपने कलम की नोक को क्यों पोछूं!

-