QUOTES ON #नफ़रतों

#नफ़रतों quotes

Trending | Latest

नफ़रतों के दौर में खुशगंवार हूँ,
दिल से तुम्हारा शुक्रगुज़ार हूँ..!

सिद्धार्थ मिश्र

-


10 JUN 2020 AT 7:36

तो नफरतों का शिलशिला यहीं खत्म किया जाय,
फ़र्क नही पड़ता पहले हम क्या थें,चलिए छोड़िये अब आगे बढ़ा जाय।।

-


6 SEP 2020 AT 10:43

मेरे अपने और अपनों की यादें महफूज़ हैं



नफ़रतों के डेरे हैं।।

-



एक अरसे से कोई ज़ख्म न मिला,
ये नफ़रतों का बाज़ार, दर्द की दुकानें बंद क्यों हैं?

-


2 JAN 2018 AT 11:21

जहाँ पर चारो ओर नफरतों का दौर था,
वहाँ हम इश्क़ की चादर चढ़ाकर आ गए।
तमाम उम्र अपनी इश्क़ से नही बनी,
आज मौका मिला सबको इश्क़ पढ़ाकर आ गए।।

-


4 MAY 2020 AT 19:38

नफरत का मिसाल " पाक "

सुन लो ये पाक वालों,
तुम दरिंदे हो ,दरिंदे ही रहोगे ,
कश्मीर हमारा है,हमारा ही रहेगा,
खाने को रोटी नहीं,बरसाने को गोली है।
तुम दरिंदे हो ,दरिंदे ही रहोगे ,
पीने को पानी नहीं,बहाने को खून है।
कश्मीर हमारा है,हमारा ही रहेगा ,
सुन लो ये बेकसूरो का जान लेने वालों,
तुम दरिंदे हो,दरिंदे ही रहोगे,
बांटने को प्यार नहीं,फैलाने को नफरत है ।
तुम दरिंदे हो, दरिंदे ही रहोगे ,
कश्मीर हमारा हैं ,हमारा ही रहेगा,
इलाज़ के लिए दवा नहीं,फोड़ने के लिए बारूद है ।

रुपम सिंह

-


10 MAR 2021 AT 12:17

बस प्यार की बहार हो
सबको को सबसे प्यार हो
ये नफ़रतो का दौर है
प्यार की दरकार हो
कहाँ हो तुम कहाँ है हम
रुह को रुह से प्यार हो.

-


21 JUL 2020 AT 15:19

डर है! नफ़रतों के इस दौर में
मैं मैली न हो जाऊँ कहीं...

-



"दुनियाँ के तमाम" डाकखाने" प्रेम से चलते" थे और "कचहरियां नफरत" से,,
लेकिन "हैरत की बात ये" है कि "अब डाकखाने" कम हो गए
और "कचहरियां बढ़ती" चली गयी..!!

शशांक भारद्वाज...

-


21 JUL 2017 AT 10:19

मुहब्बत में नफ़रतों की जगह नहीं हुआ करती...
ये वो शाम है जिसकी सुबह नहीं हुआ करती...
--कुँवर प्रतीक--

-