QUOTES ON #नीर

#नीर quotes

Trending | Latest
19 SEP 2017 AT 21:04

आँखों से जो बह जाये वो नीर खूब है.......

सूखती नदी भी तो अच्छी नही लगती❤

-


24 MAY 2020 AT 21:40

वो हमको पास अपने, यू बुलाकर चल दिए
जैसे सुलगती आग में, वो घी गिरा कर चल दिए |

-


24 SEP 2021 AT 22:49

नीर बहते है नयनो से नारी के,
जब पीर सहा न जाए दिल के,

-


11 JUN 2020 AT 21:23

नीर भी क्षीर बन जाये, छू कर तेरी देह को
महक उठे गुलाब भी, पाकर तेरे स्नेह को

-


13 AUG 2017 AT 16:54

देखो वो लौट है आयी
कुछ दिन के लिये सही
देखो फ़िर 'बदली' है छाई
दो दिन के लिये ही सही
इंतेज़ार में सूखा बे-जान
हुआ 'यह दरख़्त' अब भीगने वाला है
महकने वाला है, चहकने वाला है
तुम आना यह मिलन देखने
पर तब नज़रें झुका लेना
जब वो 'बदली' मुझ पर
'प्यार का नीर' बरसाएगी
मुझे भिगोती ही जायेगी
सूखे इस दरख़्त को नया जीवन
नया यौवन दे जायेगी
मैं कुछ मदहोश रहूँगा 'उस वक़्त'
तुम बस इतना करना
वो बदली जब बरस के लौट रही होगी
मुझे होश में ले आना
दीदार कर लूँगा उसका 'जी भर'
न-जाने फ़िर कब लौट आयेगी
अभी भिगूँगा उसके प्यार में
फ़िर तो उसकी याद ही भिगायेगी
- साकेत गर्ग

-


25 SEP 2021 AT 9:55

मोहोब्बत ना होकर भी..
जो मोहोब्बत जताते हैँ....लोग.....
ये धोखा दुसरो को बाद मे देते हैँ.....
पहले खुद से ही सच छुपाते है लोग....
Neer_Neer❤

-


18 DEC 2020 AT 14:52

जरुरी है नीर...
तुमसे दूर होना भी
और खुद की मोहोब्बत पर गरूर होना भी...
तुझे चाहना भी और
तुझसे दूर होना भी.....
प्यार करना भी और
बेवफा का ख़िताब पाना भी...
जरुरी है. नीर
रात रात आशू बहाना भी
और होटो से मुस्कराना भी
तुझे चुप चुप कर तेरी dp देखना भी
और
तुझे नजरअंदाज करना भी....
जरुरी है नीर....
तुझे ता उम्र चाहना भी और
चल हट i hate uh का बहाना भी...
अजीब चीज है जिम्मेदारी
जरुरी है निभाना भी....
Neer_Neer❤

-


4 JUL 2021 AT 5:31

भोजन नीर मैथुन ही, माँगे दानव देह
हृदय मानव वही हुआ, जो माँगे बस स्नेह

-


15 DEC 2021 AT 10:31

पीर लिखूं तो किसको
मैं नीर लिखूं तो किसको
सब क्षमताओं के सागर हैं
मैं अक्षमता का बादल हूं
मैं भीगे नयनों का काजल हूं
इन आंखों की शय पर
मैं क्षीर गहूँ तो किसको
प्रतिबिंब सरीखा साहिर हो जो
धुन की दुनियां का माहिर हो जो
उसकी लय की बूंदों पर
मैं एक मीर गढ़ूं तो किसको


-


5 JUL 2019 AT 12:11

"नीर की आकांक्षा"
नीर जन-जन की ज़रूरत है,
सभी जीवों की चाहत भी।
इसी से जग की शोहरत है,
नीर तन मन की ज़रूरत है।
जानदारों का जीवन यही,
सभी की महत्वकांक्षा है।
मनुज के अंतिम क्षणों में भी,
नीर की आकांक्षा है।

-