QUOTES ON #नाव

#नाव quotes

Trending | Latest
7 DEC 2018 AT 21:27

तेरे जाने के बाद
रह गया हूँ इतना अकेला
जैसे समंदर में किसी नाव को
छोड़ गया हो कोई नाविक

-


21 JUL 2020 AT 9:03

है जहाँ मतलबी ये दुनिया,
मैं ठहरी श्वेत निश्छल नैया,
मैं कागज की कश्ती वर्षा देखूं या रवैया।

है जहाँ जग बड़ा गवैया,
मैं ठहरी छोटी-सी एक पपैया,
मैं कागज की कश्ती वर्षा देखूं या रवैया।

है जहाँ जग में मैग्गी का बसैया,
मैं ठहरी कच्ची-पक्की मीठी-सी सेवैया,
मैं कागज की कश्ती वर्षा देखूं या रवैया।

है जहाँ जग में लोग बड़े खवैया,
मैं ठहरी निकपट निर्मल-सी मैया,
मैं कागज की कश्ती वर्षा देखूं या रवैया।

-


26 MAR 2021 AT 15:21

वो पथ क्या पथिक कुशलता क्या,
जिस पथ में बिखरे शूल न हों..
नाविक की धैर्य कुशलता क्या,
जब धाराएं प्रतिकूल न हों..

-



भरी दोपहरी में मिले हो तुम मुझे छाँव की तरह।
सजी-धजी सी तुम शहर, मैं एक गाँव की तरह।।

ठहरा हुआ हूँ मैं समंदर, तुम हो नाव की तरह।
भरे हुए खुश्बू से तुम, मैं पवन बहाव की तरह।।

-


19 JUN 2021 AT 21:37

वालिद गर मल्लाह हों तो बे-खौफ़ आग़ाज़-ए-सफ़र करो,
तालातुम-ए-ज़ीस्त में वो, हर सफ़ीना पार लगा देते हैं।

-


5 JAN 2019 AT 11:03

मैं विषय हूँ तुम हो भाव
तुम नदी तो मैं भटकी नाव

-


5 MAR 2018 AT 17:02

ए कदम तुम ठहरते क्यों नहीं
जिंदगी कुछ पल तू रूकती क्यों नहीं
बहुत कुछ छूट गया है पीछे
वो सब साथ होता क्यों नहीं
वो सुनहरा बचपन, वो कागज की नाव
वो झूले और वो पक्की दोस्ती
सब साथ क्यों नहीं, हाँ साथ क्यों नहीं...!!

-


18 SEP 2020 AT 19:20

वो एक कस्ती थी फहीम,
और मै एक किनारा.
वो मिली भी तो,
कभी किसी के साथ.
तो कभी,
किसी की तलाश में.

-


15 APR 2019 AT 9:22

💕बचपन की ख्वाहिशें आज भी बाज नही आती हैंं, खत लिखने से मुझे,,
कैसे कहूँ मै उन खतों को बिन पढें ही अब, बच्चों की नाव बना देती हूँ!!💕

-


24 JUL 2021 AT 13:47

मुझ से और मेरी बातों से नाराज़ होना छोड़ दो.
पता नहीं मेरी ज़िन्दगी का सफ़ीना कब डूब जाये.

-