QUOTES ON #नाद

#नाद quotes

Trending | Latest
21 APR 2019 AT 17:46

# नाद #

दौलत-ए-नाद में
इश्क-ए-सदा
कम ही सुनाई देती है

-


21 JUN 2021 AT 7:00

मैं हूँ योगी प्रेम का, करता तुम्हारा ध्यान
चित्त भी तुम पर है टिका, तुम में ठहरे प्राण

सीखा जबसे प्रेमासन, नियमित करता प्रयास
नाम तुम्हारा ही जपे, आती जाती साँस

आँख मूँद कर जब करूँ, मैं ॐ का नाद
मुख तुम्हारा ही दिखे, मिट जाये अवसाद

-


9 APR 2017 AT 4:14

पहली बारिश का नाद
दिलाता बचपन की है याद
वो नादानियाँ, वो मस्तियाँ
वो बेखुदी, वो उन्माद

पहली बारिश का नाद
करता ख़यालों को आज़ाद
लौट आये बचपन मेरा
हो कोई जादुई ईजाद

-


9 APR 2017 AT 17:09

जिस क्षण..
तुम्हारे पुरूषत्व का लोप होगा,
मेरे स्त्रीत्व का मोहभंग होगा,
हर्षित युग का..
आकाश शंखनाद करेगा,
जल सोमरस बनेगा,
मृदंग से कम्पित धरा,
मलिनता त्याज्य देगी,
भारहीन प्रेमपाश में बंध,
स्त्री से पुरूष,
पुरूष से स्त्री का,
चिर मिलन होगा।।


-


4 DEC 2020 AT 19:14

शिव तांडव नृत्य का
वैज्ञानिक विश्लेषण
(लेख caption में)

-


25 SEP 2017 AT 21:05

सबकी पीड़ा अलग होती है
सबका स्वाद अलग होता
सबका मौन अलग होता है
सबका नाद अलग होता

-


9 NOV 2019 AT 11:26

नाद करता कल-कल का,
गाता जाये गीत खुशी का,

नाम ना ले ये रुकने का,
ज्यादा ही प्यारा है ये सब जन का,

बिन इसके ये काया किस काम का,
सोते-जगते नाद सुनाये कलकल का

ध्वनि से गाता यह संगीत खुशी का,
आये संदेशा कब नाद बंद का,

खुशी समेटो तुम अगले पल का,
तुम समना करो हर संकट का..।

-



तेरी धड़कनों का अनहद नाद
जब गूंजता है ख़ामोशी में,
मेरी धड़कनें झूम उठती है,
नृत्य करता है मन उसकी ताल पर!
लगता नहीं मुझे उस सा मीठा,
दुनिया का कोई भी संगीत!
नहीं है सुन्दर कुछ इस दुनिया में,
सिवा तेरी प्रीत के ओ मनमीत!

-


7 NOV 2020 AT 7:56

संगीत ........
वो अवनद्य वाद्य का राजा है , मैं सुषिर वाद्य की रानी
दोनो मिलते जब जब खुलकर रचते हैं ,प्रेम कहानी

-


8 APR 2017 AT 11:10

नाद करती पहली बारिश
हूबहू जैसे पहला स्पर्श तुम्हारा

-