QUOTES ON #नवजात

#नवजात quotes

Trending | Latest

अभी उसने अपनी आँखे भी नहीं खोली थी ।
एक नवजात जो पाक था किसी मंदिर में चढ़े नाजुक फूल की तरह, पवित्र शायद उस गंगाजल से भी ज्यादा क्योंकि गंगा में तो फिर भी पापी स्नान करते हैं अपने मैलों को धो हम में से कुछ लोग उसमें कूङा फेंक उसे दूषित भी करते हैं, फिर भी हम उसे पावन कहते हैं उस गंगाजल को पवित्र मानते हैं । उसी तरह हम सभी अपने मन में निंदा, घृणा, लोभ, छल, कपट जैसे ना जाने कितने ही दुर्गुणों को लिए फिरते हैं फिर भी मानने से इंकार करते हैं । लेकिन उसका तो मन ही रिक्त था अच्छे-बुरे, गुण- अवगुण से परे, मन के मैल से, छल-कपट से दूर, निर्मल एक दम । फिर भी ना जाने क्यूँ, सङक के किनारे उस बच्चे को लोग घृणा की दृष्टि से देख रहे थे, आता-जाता हर शख़्स उसे कलंक कह रहा था ।
ना जाने क्यूँ...

-


30 JUN 2019 AT 19:07

आज देख करतूत इंसान की शैतान भी चकराया है
फर्क़ क्या अब इनमें और हम में ये देख मुस्कुराया है l

नाजायज संबंध से लोगों ने भ्रुण को गर्भ में ठहराया है
देखो ज़माने ने उस नवजात को ही नाजायज बताया है l

कभी कभी लड़कों की आस में नदी नालों में बहाया है
ममता मर गई जननी कि भी आँखों में पानी न आया है l

ये देखकर बस मन उठता मेरा इस जहान से आया है
इंसानो मे न रही इंसानियत इनमे शैतानों का साया है l

-



सुना रही है लोरियां उसकी रूह अंधेरे में
वहीं ,
जिस झाड़ी में उसे लावारिश कर फेंक आया था ...

-


7 JUL 2021 AT 1:48

नाजायज़ —
एक शब्द, एक पहचान
जो काफ़ी है उस नवजात का
गला घोंटने के लिए।
अजीब है, कि इंसान को
आत्मा पर दाग बर्दाश्त है
पर चरित्र पर नहीं।

-


4 MAR 2020 AT 22:59

आज की रात आज रात
फिर एक..... कुछ अबोध
नवजात कविता.. शब्द..

मेरे सीने पर.. मेरे सीने पर
सिर रखकर सो गयी सिर रखकर सो गये
जैसे कोई किताब ....। जैसे कोई कविता.।

कविता

-


16 SEP 2020 AT 10:38

नवजीवन
एक उत्साह, उमंग, उल्लास
और खुशियाँ
लाता हैं
एक नवजात शिशु का
आना
सब के मन को प्रसन्नचित कर जाता हैं
और जब वह शिशू आपके सामने बड़ा हो तो
मानो कोई खुशियोँ का बादल बरस गया हो
उसकी हर एक चीज के साथ आप जी उठते हैं
अपना खोया सा बचपन/जीवन।

-


11 APR 2017 AT 15:58

चंचल नवजात रवि किरणें
हरी घास पर बिखेरती ऊष्मा सी
देखो इन चंचल किरणों की ऊर्जा
किंचित तुम्हारे मन का मोतियाबिंद
कुछ निजात पा जाए
बिटिया को तुम्हारी भी
कुछ क्षण इन चार दीवारों से
बाहर निकलने की इजाज़त मिल जाए

-


26 MAY 2021 AT 20:19

घर आई मेरे एक नन्ही परी
खुशियो से भर दी उसने खाली झोली मेरी
बंद किस्मत के दरवाजे उसने दिए एसे खोल
जैसे खुद ही आ गई हो उसमें समा सारी देवी

-


3 MAR 2017 AT 21:06

बंधन से आज़ाद,
क्रन्दन से प्रबल,
चन्दन सा खिला,
वो नवजात जीवन महका गया ।

जतन करवाता,
पतन से बचाता,
रतन बन जाता,
चमन सा खिल जाता वो ।

नंवल सा जीवन,
कमल सा खिला,
सफल सा कलरव,
पटल तेजोमय ।

शिशु देवोप्रिय,
शिशु देवोमय ।

-


23 MAY 2020 AT 16:33

हमारे नन्हें चांद🌺
तुम जीवन में नयी ,
आकांक्षाओं का द्वार हो।
मां के दिल की धड़कन हो।
पापा का अपने प्यार हो।
समस्त परिवार के लिए
नूतन एक उपहार हो।

-