QUOTES ON #दोस्तों

#दोस्तों quotes

Trending | Latest
14 MAY 2021 AT 7:41

"ईद मुबारक"

आज ईद का दिन है
गले मिलना मुश्किल है
दूरी रखना ज़रूरी है
मोहब्बत और भी बढ़ेगी
हम दोनों के बीच
थोड़ा संभलना ज़रूरी है
तेरी ख़ुशी में मेरी ख़ुशी है
मुश्किल दिन भी गुज़र जाएँगे
हम पहले की तरह
फिर से गले मिल पाएंगे
अभी दिल से आपको
और आपके परिवार को
हमारी तरफ़ से ईद मुबारक है

-


18 JUL 2020 AT 14:11

दोस्तों एक बात शेयर करते हैं,,,

आपको पता है हम कसम पर believe
बहुत करते थे,,,
थे समझे ना थे पर अब नहीं,,,

( READ CAPTION )🤗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

-


10 APR 2020 AT 18:57

एक शाम दोस्तों को क्या दी हमने,
तुमने तो हमें बेवफ़ा क़रार दे दिया..

एक दिन तुमसे क्यों नहीं मिले,
तुमने तो सवाल खड़ा कर दिया..

इश्क़ तो हमारी रूहानी थी,
तुमने तो ख़ुद से जुदाई दे दिया..

हम तो तड़प तड़प के मर रहे है,
जब से तुमने हमें तन्हाई दे दिया..

यूं तो गुज़रे वक़्त में तुम याद आओगी,
जब से तुमने इश्क़ में, बदनुमा दाग दे दिया...!

-


13 MAY 2021 AT 2:22

अपनों की बातें कभी, बहुत बुरी लगती है 'दोस्तों '
हो सकता है वो हमारा,आज बेहतर बना दे दोस्तों

-


2 AUG 2020 AT 19:00

असल जिंदगी में असली तज़ुर्बे जिंदगी ने ही दिए हमें,

आख़िर तूने भी दोस्ती रसूखों वाली ही निभाई है हमसें।

-


20 JUL 2020 AT 18:56

अर्ज़ और गर्ज में बस इतना ही फ़र्क़ है दोस्तों

अर्ज़ जिलातीं है और गर्ज ‘जी’ ले जाती है।

-


24 JUL 2020 AT 12:10

मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं !
मुझे बचाना ये कलम की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत !
यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!

-


25 MAY 2020 AT 5:36

रह़मत -ए-ख़ुदा कुछ ऐसी बरस जाए
आप सब की दिल-ए-हसरत पूरी हो जाए
ना हो कोई ग़मज़दा आज
आमीन कहने से पहले हर दुआ कुबूल हो जाए

💐💐 ईद मुबारक 💐💐

-


27 JAN 2019 AT 20:33

बड़े इंतजार में खड़े है कुछ लोग यहाँ,
चलता हूँ दोस्तों ,शायद जनाजा तैयार है।

-


8 JUL 2021 AT 11:10

-