QUOTES ON #देशसाधनानिहारिका

#देशसाधनानिहारिका quotes

Trending | Latest

देवी तुम सन्तोष की उत्कर्ष हो ,
तुम दीप , तुम हमारी आदर्श हो ..
ये संसार तुमसे ही है निर्मित ,
तुम हमारी माता, सम्पूर्ण भारतवर्ष हो ...

-



तुम संपूर्ण देश की आशा हो ,
तुम प्रति प्रस्फुटित भविष्य की अभिलाषा हो।
तुम साहस ,सौहार्द का मापदंड हो ,
हे वीर !तुम्हारी आन समर्पण हो ।।

तुम हो ज्वाला हर अत्याचारों की,
तुम उपचार हर अबला के घावों की।
तुम हम बहनों की राखी हो ,
तुम तेज हो हर माँ के आहों की ।।
हे शौर्य ! तुम्हारा लक्ष्य समर्पण हो ।
हे वीर ! तुम्हारी आन समर्पण हो ।।

जो प्रहार किये हमपर वो तुम भूलो नही ,
विष कोई निज शब्दों में तुम घोलो नही ।
सिर जो उठ जाये उन्हें वहीं पर तुम काट डालो,
तुम्हारे भाइयों से किया अभद्र व्यवहार तुम भूलो नही ।
उनका कृत्य अक्षम्य है
तुम्हारे हर वाक्य में गर्जन हो ।
हे वीर ! तुम्हारी आन समर्पण हो ।।🇮🇳

-



अगर शब्दों के पंख होते
तो सरहद के भाइयों को
अपना ये पैगाम भेजती ।

बहनों की राखी
माँ की ममता ,
मीत की फाकी
थोड़ी सुकून की शाम भेजती ।

-



मैं हिन्द की बेटी
सरफ़रोशी का ताज रखती हूँ
हृदय में प्रेम
म्यान में तलवार रखती हूँ

-



खिलती मुस्कानों के पीछे
रौद्र रूप में रमती हूँ ,
मैं कोमल नारी , दुश्मन पर
घात लगाये रहती हूँ ...

-



अपनी गर्जन में हर नारी का ,
स्वाभिमान लिये घूमती हूँ ।
मैं अपने उद्दीप्त हृदय में ,
पूरा हिन्दुस्तान लिये घूमती हूँ।।

-



रोम -रोम आज भी ऊर्जा से भर जाता
ऐसे महावीर , मनधीर थे स्वामी जी
जिनके अनमोल बोल का कोई तोल नही
ऐसे ज्ञान के भंडार थे स्वामी जी
जिस उम्र में हम-आप जीवन का लुत्फ लेते
उस उम्र में माँ भारती के सारथी थे स्वामी जी
विश्व में निज राष्ट्र की महानता बतलायी
आज भी वो महानायक महारथी हैं स्वामी जी

-



तूफ़ां से लड़कर आते हैं
आँसू से धार बनाते हैं
चीर देते है वक्ष दुश्मनों का
हम चैन से सोयें , वो अपना लहू बहाते हैं

-



लोग इंसानों में ही घर ढूँढते हैं क्यों
मेरे तिरंगे में मेरी जान बसती है ।

-



आह! भाग्य देश का सोया हुआ है ।
जब तक शौर्य देश का
निज स्वार्थ में खोया हुआ है ।।
कोटि-कोटि है नमन ,
उन माताओं का मेरा ।
जिन्होंने अपने शावकों में
बीज देश प्रेम का बोया हुआ है ।।

-