QUOTES ON #देश

#देश quotes

Trending | Latest
23 MAR 2020 AT 18:57

मोहब्ब्त तो उनकी सच्ची थी
जिनके खून की खुशबू से आज भी
हमारे देश की मिट्टी महकती है

-


14 AUG 2018 AT 8:23

हो समर्पित वतन पे ललन चाहिए ,
भगत , आजाद जैसे रतन चाहिए ।
मृत्यु के बाद यदि जन्म फिर से मिले ,
तो भारत ही मुझको वतन चाहिए ।

-


7 JAN 2020 AT 12:41

स्वयं तक सीमित रहने का सुख था
कि प्रेमी के झूठ ही झूठ लगते थे,

देखी जब देश दुनिया की हालत
तुम्हें माफ करने का जी करने लगा,

छिप-छिप के जिसने आँसू बहाये
वो बला भी आज चीख पड़ती है,

उसको दर्द कुछ जल्दी होता है
दो बच्चों से एक सा प्यार जो करती है,

देश में तो दंगे होते है
औरत घर में ही खुश रहती है ।

-


8 MAY 2020 AT 8:31

Bewajah hi nahi wo apni jaan hai chidhkte Watan se mohabbat hai unhe or desh ko maa se kam nahi samjhte
🇮🇳♥️

-


17 JUN 2019 AT 13:50

ना ही वो हिन्दू लिखेगा ,ना मुसलमान लिखेगा।
हमेशा एकता का गीत हर जवान लिखेगा।
धर्म,भाषा,मज़हब और मुल्क में तो हमने बांटा है
बहेगा खून सरहद पे तो हिन्दोस्तान लिखेगा।
✍️राधा_राठौर♂

-


23 MAY 2020 AT 5:20

ढलते सूरज-सा ढलता हूँ।
मैं ठोंकर-ठोंकर चलता हूँ।

मेरे गाँव भुलाए थे मैंने
ये शहर बनाए थे मैंने
पर आज इन्हीं शहरों से मैं
बेहाल बहुत निकलता हूँ।

मैं ठोंकर -ठोंकर चलता हूँ।।

मेरी बात करोगे एक - आधी
तुम शेर लिखोगे दो - चारी
तुम जानो क्या किस हाल में हूँ
किस आग में पग-पग जलता हूँ।

मैं ठोंकर -ठोंकर चलता हूँ।।

-


21 MAY 2020 AT 15:35

दौलत की चमक ये तेरी बीनाई न लूटे
गुज़रे जो मुद्दई कोई तो दरगुज़र न हो।

-


3 SEP 2018 AT 8:47

देश की सबसे बड़ी समस्या ये हैं की
यहां देश की समस्या को लोग
देश की समस्या समझते हैं, अपनी नहीं।

-


20 MAY 2020 AT 9:37

मैं चद्दर तान के सोई हूँ... ( अनुशीर्षक में पढ़ें )

-


20 MAY 2020 AT 6:41

अपने घर में लेटे-लेटे तुम 'हिन्दू-मुस्लिम' रो लेना!
मर जाने दो मज़दूर सड़क पे उनसे तुमको क्या लेना?

-