QUOTES ON #देखें

#देखें quotes

Trending | Latest
2 JUL 2017 AT 1:08

हम भी आज उतरकर देखें।
गहरा है क्या समंदर देखें॥

बर्बाद होकर आबाद किया,
इस दिल ने कई बंजर देखे॥

आप गुलदस्ता लेने से पहले,
टटोलकर ज़रा खंजर देखें॥

जो चाहिए फूलों का बिस्तर,
काँटों की राह चलकर देखें॥

मैं लाख बुरा हूँ मानता हूँ,
आप अपने भी अंदर देखें॥

जो कहते हैं मैं रोता नहीं,
तकिया मेरा आकर देखें॥

कलम को क्या हासिल है
चल 'गज़ब' मरकर देखें...

-


7 DEC 2020 AT 13:19

#लोग 👥 इन्तजार 😌  #करते ⏳रह गये, कि हमें 😏  #टूटा 💔 हुआ  #देखें, 👀
और  #हम ✋ थे कि  #सहते_सहते 😎  #पत्थर ⛰ के हो गये ।

-


17 SEP 2020 AT 16:03

"देखे थे जो कभी सपने
अब अश्क बनकर दफन हो गये दिल के किसी कोने में "।

-


7 MAY 2019 AT 7:17

ख़्वाब देखे हैं बरे,
मगर उड़ना नहीं जानता,
देखता हूँ अम्बर को मगर,
खुद की पहचान नही जानता,
कैसे जाऊंगा मंजिल की ओर,
किनारा तो दिखता है, मगर रास्ता नही जानता।।

-



मजमा घर के अंदर देखें,
आओ छत पे बंदर देखें,

टँकी पे भूवरी का जलवा,
मोटका चाभ रहा है हलवा,
डिश एंटीना पे छुटकन के बलवा,
रोबीला है सिकंदर देखें..!

मजमा घर के अंदर देखें,
आओ छत...

सिद्धार्थ मिश्र

-


9 JUN 2021 AT 22:18

इंसान अपने कर्म धैर्य और वाणी
से पहचाना जाता है
जिस कर्म धैर्य और वाणी
को देखकर आप प्रभावित होते हो
क्या आपमें निहित है
क्या आप इस पर कभी विचार
करते हो

-


9 NOV 2019 AT 8:21

हम जी भरके देखें तुम्हें
अगर तुमको गंवारा हो

बेताब मेरी नज़रें हो और
वो चेहरा बस तुम्हारा हो

-


5 JUL 2019 AT 12:57

तरसी हुई निगाहें फरियाद कर रहीं हैं
किसीको देखें, एक अरसा हो गया हैं

-


12 JUN 2020 AT 16:29

दूरियों का सबब हमने भी देखें है कई मगर,
फासला कहां तय करती है मुहब्बत का मुकाम।।

-


14 MAY 2019 AT 23:42

क़रीब से देखें हैं मैंने, कुछ आलम जमाने में
बहुत जल्दी पलटते हैं लोग रिश्तें निभाने में

-