QUOTES ON #देखना

#देखना quotes

Trending | Latest
12 JUN 2018 AT 7:43

अपनों को उनके
अपनों से बिछड़ते हुए
देखने का दुख़ ज्यादा गहरा
और दर्दनाक होता है।

-


25 DEC 2019 AT 17:17

हूं बेवफा तो मेरी बेवफाई साबित कर
तू रुसवा है तो अपनी रुसवाई साबित कर
तुझे देखना तो क्या सोचना छोड़ दूं
पर क्या ख़ता है मेरी वो ख़ता तो साबित कर

-


8 NOV 2020 AT 11:18

देख कर तुझे गौर से..
मेरा.., जी भर जाता है ।
तुझे देखकर मेरा यु हसना..
क्या इसेही प्यार कहा जाता हैं ?

-


20 AUG 2020 AT 18:56

Paid Content

-


26 MAY 2018 AT 8:11

देखते हैं आजकल वो मुझे गौर से
शायद हो गयी है मोहब्बत उन्हें किसी और से

-


2 NOV 2019 AT 7:30

देखता हूँ जब मैं ख़ुद की बुराइयाँ
मुझे दुनिया अच्छी लगने लगती है

-


23 FEB 2018 AT 5:53

उसने कहा - "तुम मुझे ऐसे देखा न करो",

और मैंने आँखें खोल ली।

-


6 JUL 2017 AT 6:35

तब तुझमें चाँद देखा करते थे
अब चाँद में तुझको देखते हैं

-


28 FEB 2020 AT 19:21

उनकी याद का आना भी कमाल का होता हैं,

ज़रा आ कर देखना तुम क़भी क्या हाल होता हैं!

-


17 DEC 2018 AT 20:50

हम उन्हें देखते रहे
वो हमे देखते रहे
और देखते देखते न जाने
हम किस मोड़ पर आ गए।

-