QUOTES ON #दुश्मन

#दुश्मन quotes

Trending | Latest
8 DEC 2018 AT 2:43

अपना दर्द जिस कोरे कागज़ पर लिखता था
दुश्मनों में अख़बार बन कर बिकता था
जिसे सिखाता दोस्ती के मायने मैं
दोस्त वो दो चार महीने ही टिकता था

-


23 JUN 2019 AT 22:43

चेहरे जो समझ सके ऐसे 'दोस्त' चाहते हैं,
वरना खूबसूरत तो हमारे 'दुश्मन' भी दिखाई आते हैं।

-


11 AUG 2018 AT 17:11

खूबसूरत चाहत है मेरे दुश्मनो की,कि मैं चमकदार हो जाऊं
ज़मीं का ना रहूँ, आसमाँ का तारा हो जाऊं

-


6 FEB 2022 AT 20:20

हमारी भी क़िस्मत में एक बवाल हुआ है
तुम न समझोगे, मेरा क्या हाल हुआ है
जब से गए हो यार, ऐसा कमाल हुआ है
गमों से मेरा खजाना, मालामाल हुआ है

-


21 NOV 2020 AT 6:44

बहुत भटका अबतलक प्यासा कुएँ की ज़ुस्तज़ु में
अबके कुएँ को प्यासे का.. इंतज़ार करने दो,

मुहब्बत में अग़र डूबना है तो कूद जाओ बेशक़ मग़र
पऱ फ़िलहाल.. इस समुंदर को.. पहले उसे पार करने दो,

रानी औऱ दास की मुहब्बत का अंजाम क्या होगा
मरने को मैं हूँ तैयार.. बस उसे जीभर के प्यार करने दो,

कौन मेरा दुश्मन है यह पता तो चले अहल-ए-दिल
खंज़र लिये खड़े हैं.. बहुत यार.. बस उन्हें वार करने दो,

वो कहे तो जान भी हाज़िर है हजरत के कदमों में
पऱ पहले मुझे अपनी हुक़ूमत पे.. एतबार करने दो!!

-



Brother's Day

नियत साफ़ है तो सारे दोस्त भाई ,
नियत में खौट तो सगा भाई भी दुश्मन।

-


25 APR 2021 AT 17:26

इल्तिजा है कि जब जनाज़ा मिरा उठाया जाए
किसी भी दोस्त को हाथ ना लगाने दिया जाए!

खुश होंगे दिल ही दिल में पहन कर आंसुओ का नक़ाब
हंसी छिपानी नहीं है इनको ये ऐलान कराया जाए!

ताजपोशी की जाए इनकी पूरे इन्तेज़ाम से
इन्हें सारे फ़रेबियों का मुखिया बनाया जाए!

इन्तेज़ाम हों सारे जश्न के इनके लिये
सारे दग़ाबाज़ों से इन्हें सजदा कराया जाए!

मुझे दफ़न करने से पहले फातिहा पढ़ने से पहले
इनके क़िरदार से इन्हें रूबरू ज़रूर कराया जाए!

करने लगे कोई किसी दोस्त पर खुद से ज्यादा यकीन
उसको फिर इक बार किस्सा-ए-शालीन सुनाया जाए!

-


8 JUN 2018 AT 17:48

हम कभी भी अपने दुश्मनों पर आगे या पीछे से वार नहीं करते।

हम अपने दुश्मनों के दिल और दिमाग पर वार कर उनके सोच को ही बदल देते हैं।

-


3 OCT 2020 AT 18:17

शब्दों के गुलिस्तां में थोड़ा बदलाव करके देख
लफ्जों के सहारे थोड़ा प्यार परोस के देख
दुश्मन भी आएगा मुस्कुराते हुए मिलने को
अधरों की बाँसुरी से अच्छे सुर बजाकर देख

-


4 JUL 2022 AT 11:32

रास्तों का पता नही, मंज़िल की आश रखता हूं,
बेशक दुश्मन नहीं मेरे पर खंजर पास रखता हूं।

-