QUOTES ON #दिखते

#दिखते quotes

Trending | Latest
17 NOV 2020 AT 11:09

बात मेरी मानिए इश्क न कीजिए
दिखते नहीं क्या आपको हाल हमारे

-


20 APR 2018 AT 2:30

"कुछ पर्दा न रहे इन निगाहों पर तेरी।
की दाग़ कुछ दिखते है, कुछ दिखते ही नही।"

-


26 JUN 2020 AT 21:12

सब लोगों को अच्छा समझना
छोड़ दो ,
लोग अंदर से वैसे नहीं होते
जैसे बाहर से दिखते है

-


31 JAN 2020 AT 20:52

लफ्जों की,
दहलीज पर......
तुम......
क्या लिखते हो.....??
जितनी भी,
तारीफ की जाए.....
कम है,
उससे कहीं ज्यादा....,
तुम दिखते हो।

-


27 AUG 2018 AT 21:51

"कुछ बुझी सी रहती है
आँखें तुम्हारी आजकल।
लगता है वो आस पास
अब दिखते नहीं है।"

-


7 JUL 2018 AT 13:52

तुम मेरे साथी नहीं हो, क्या,
साथ देते नहीं, परेशान हो गये क्या..!

-


27 APR 2017 AT 8:14

कहते हैं करार उन्हें है,
पर बेकरार से दिखते हैं।
देख कर मेरी आंखे भीगी ,
कुछ बेज़ार से लगते हैं।
है कोई नहीं मेरा उनके सिवा
जाने क्यों स्वीकार नहीं करते।

अंदाज उन्हें है प्यार का मेरे,
फिर क्यूं इम्तहान सा लेते हैं
हर एक खुशी देकर जैसे
कोई अहसान सा कर देते हैं
प्यार उन्हें भी हमसे है
जाने क्यों स्वीकार नहीं करते।

-


26 NOV 2019 AT 21:25

सिखते रहेंगे।
जब तक योरकोट परिवार है
हम आपमें दिखते रहेंगे।

-


8 MAR 2019 AT 16:33

" न रोज़ दिखते हो, न एक पल को हैरान करते हो
बड़े अदब से आजकल, तुम हमें परेशान करते हो !"

-


31 MAY 2020 AT 12:56

मत पूछना मेरी शख्सियत के बारे में,
हम जैसे दिखते हैं वैसे ही लिखते हैं….!

-