QUOTES ON #दाम

#दाम quotes

Trending | Latest
18 SEP 2021 AT 19:09

रिश्तों का गिर गया है अब दाम बिकते-बिकते
हर कोई कर रहा है बदनाम बिकते-बिकते

चाहत नहीं है दिल में चेहरों पे झूठी ख़ुशियाँ
अब इश्क़ का बचा है बस नाम बिकते-बिकते

मुर्शिद बने हैं दुश्मन दिल पर चलाएँ ख़ंजर
लेते हैं अपना-अपना ये काम बिकते-बिकते

खुलकर बिकी मोहब्बत तिल-तिल गिराए आँसू
मिलता नहीं है फिर भी अंजाम बिकते-बिकते

तेरा नहीं है कोई कब तक चलेगा 'आरिफ़'
दुश्मन बनी ये सारी आवाम बिकते-बिकते

-


29 FEB 2020 AT 18:32

एकदम से दाम बढ़ गए बेनाम तेरी शायरी के
उसकी वाह-वाह लोहे पर सोने की परत हो जैसे

-


11 JUN 2018 AT 8:15

सर्या बाजार नीलाम होवे थो
मुफत मा नफरत कुछ दाम में प्यार थो
दाम प्यार रो प्यार थो नफरत रो हथियार थो
चुन्यो सब नफरत रो हथियार
देबा ने साहेब, कैं रे पास प्यार

-


16 JUL 2018 AT 10:48


हर शख़्स चुकाता है तेरी क़ीमत ऐ हवा,
जो तेरा दाम ना दे पाए वो ज़िंदा नहीं रहता..

-


20 MAR 2020 AT 22:04

पूछा न करो मुझसे, सब्जियों के दाम।
पहले मुझे बताओ, क्या है किसका नाम।

-


1 MAY 2021 AT 16:30

इन क़ैद परिंदों में एक मेरा भी "नाम" है ।
बेच रहे हों इन्हे क्या मेरा भी "दाम" है ?
क्यों क़ैद किया बेजुबानों को इन पिंजरों में,
इतना तो बता दो क्या जुर्म क्या इल्ज़ाम है !

-


24 JUN 2020 AT 20:47

दिन पर दिन गिरते जा रहे शब्दों के दाम।
सोच रहा हूँ शुरू करूँ कोई दूसरा काम।

-


4 SEP 2020 AT 23:23

कोई काम पूछ कर चला गया
कोई दाम पूछ कर चला गया
यादों में अब भी बसा है वो
जो नाम पूछ कर चला गया

-


28 JUN 2018 AT 15:29

लगने दे दाम भरे बाज़ार में तेरे जिस्म पर
मैंने अक्सर मुफ़्त की चीज़ों को
लुटते या बे - इस्तेमाल होते देखा है।
जो आदमी घर में बीवी पे हाथ उठाता है
उसे अक्सर तवायफों को तवज्जो देते देखा है।
जब एहसास होता है लोगों को किसी की कीमत का
उन्हें सबसे मीठे अंगूर को भी खट्टा कहते देखा है।

-


20 SEP 2020 AT 17:25

यहीं कमाऊँगा, यहीं लुटाऊँगा
चाहे दाम हो या नाम

-