QUOTES ON #दाना

#दाना quotes

Trending | Latest
18 SEP 2018 AT 8:59

जब पड़ते हैं तेरी यादों के पाँव
मेरे मन के आँगन में
बिखर जाते हैं सारे शब्द
चावल के दानों से

-


29 JAN 2020 AT 14:34

बहुत देर से भूखे हैं ये कागज़ मेरे
ले आओ कुछ दाने कलम की चोंच में

-


24 AUG 2020 AT 20:23

कोई खिलाये मोर को दाना
कोई खिलाये चोर को दाना
पाना हो अपना दाना तो
डालो रिश्वतखोर को दाना

-


29 JAN 2020 AT 14:38

ले आए हैं कुछ भाव कलम में भरकर
इस स्याही से तुम्हें ऊर्जा मिलेगी क्या?

-


18 JUN 2017 AT 9:54

घर के आंगन में देख के चुगते दाना चिड़िया को,
लगा ऐसा के जिंदगी यूँ भी कितनी हसीन् है!

-


29 JUN 2021 AT 9:15

हृदय के कबूतर को
तेरे छत की आदत हो गयी है
चाहे तू डाले या न डाले
प्रेम का दाना।

-


21 SEP 2021 AT 20:31

आज़ाद परिन्दे भी आखिर
आज़ाद होते कहाँ हैं

के लौटना है घर शाम
चुगना है दाना
बच्चों से मिलना है

आज़ादी में भी वो यह सब
भूलते कहाँ हैं

आज़ाद परिन्दे भी आखिर
आज़ाद... होते कहाँ हैं
- साकेत गर्ग 'सागा'

-


6 JAN 2018 AT 12:05


ज़माने की बिसात का क्या कहिये जनाब
ज़ुर्म इसके सबब बदनामी का मिरी बनते हैं

मैने तो छोड़ने का शहर ये वायदा लिया था खुदसे
पर परिंदे यहां के अब भी कुछ छत पे मिरी दाना चुगते हैं

चला तो जाऊं के दर्द में थोड़ी ही सही कुछ कमी आए
पर वो ज़ुल्म पसंद मिरे ग़म की आरज़ू आज भी रखते हैं

-



चल शुरू करते हैं यादों का तराना।
बुनते हैं ख्वाबों का हर एक दाना।

-


29 JAN 2020 AT 14:51

ले आई हूँ चोंच में भर भर कर शब्दों के दाने
बिखर न जाये कहीं पन्नों को दुरुस्त कर लीजिये

-