QUOTES ON #दाँव

#दाँव quotes

Trending | Latest
23 OCT 2019 AT 20:21

जिस्म महँगे थे बाजार में हम गरीबों के लिए
लौटते वक्त
लगाकर दाँव पर ज़िंदगी सस्ती सी मोहब्बत कर ली

-


14 APR 2019 AT 13:15

आसान है प्यार की बाज़ी जीतना,
जब खेल अपनी शर्तों पर हो..

मुश्किल है प्यार में हार जाना,
जब दाँव पर अपना ही दिल हो..

-


9 AUG 2020 AT 8:33

और कभी कभी हम सुख को पाने के लिए,
सुख को ही दाँव पर लगा देते हैं!

-


25 MAY 2018 AT 21:01

दाँव बड़ा हसीन था
एक बार और हारने को दिल चाहता है

-


21 DEC 2018 AT 14:56

वक़्त.. तू भी अजीब से दाँव खेलता,
सब्र का तोहफ़ा दे, ख़ुद रह जाता अकेला

-


30 JUN 2017 AT 10:23

ये सरकार भी भारत को कल किसके हाथ में था
हिंदू राष्ट्र नहीं बना सकती, किसने कूटनीति से देश
ये सरकार भी जातिगत का विभाजन किया..
आरक्षण को नहीं हटा
सकती..अब फैसला किसने
हमारे हाथ में है... दलित वोट के लिए
मगर.... आरक्षण का दाव खेला

-


25 DEC 2018 AT 20:17

वो जाने कितनों से खेले
कितने दामन कर दिये मैले
हमने तो बस खेल को पलटा
दाँव पड़ गया उनका उल्टा
हुई किरकिरी,मच गई हलचल
शातिर कैसे हो गया बेकल
अब देखो गुहार लगाए
जिसको पाए,उसको बताए
कैसे दिल उसका है टूटा
कैसे उसको हमने लूटा
एक बार भी दिल में आया?
'जो बोया था,वही तो पाया!'

-


18 APR 2019 AT 22:05

तुम जिन्दगी की दाैड़ मे बहुत आगे निकल गए
और हम सिर्फ तुम्हें निहारते रह गए।
तुम माहिर थे खेल के हर दाँव-पेंच से
और हम खिलाड़ी जरा कच्चे रह गए।

-


15 DEC 2018 AT 15:50

जमीन से जुड़े रहोगे तो,
दफन होने के लिए जमीन भी मिलेगी..
वरना, आज-कल सड़कों पर,
मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है..!

-


9 NOV 2018 AT 9:11

इसलिये भी ज़रा संभल कर चले हम झांझर थी पाँव में
ज़ुबां पे था फ़ैसला मेरा ओ तबीयत तुम्हारी दाँव पे

-