QUOTES ON #तूफ़ान

#तूफ़ान quotes

Trending | Latest
15 JUL 2019 AT 17:18

ये खालीपन भी अजीब सा शोर कर रहा है
जैसे तूफ़ान से पहले की ख़ामोशी
कोई आगाज़ कर रही हो

-


26 JAN 2020 AT 12:43

कुछ दिनों से सब ठीक है
मैं गहरे ख़ौफ़ में हूँ!

-


30 JUN 2018 AT 4:12

दरख़्त से गिरी वो पत्तियाँ,
है असहाय पीड़ा में..
कुचले जाने के डर से,

है दबी चिल्लाहटों में..
अस्तित्व खोने के डर से,
दरख़्त से गिरी वो पत्तियाँ,
.
.
.
किसी ज़िद्दी तूफान के गुज़रने भर का असर है,
क्षीणता को भोग रही वो गिरी पतियाँ !!

-


21 MAY 2020 AT 19:02

तूफ़ां आया कहर बनकर, कई ज़िन्दगियां सो गयी
किसी ने अपनों को खोया, किसी की छत खो गयी

-


12 JAN 2019 AT 21:15

कहीं ना कहीं जिंदगी, थम सी जाती है...
जब तुम्हारी यादें, "सावन की बरसात बनकर", तूफान लाती है...!!

-


27 JAN 2019 AT 20:39

इतने तो परिंदे लौटे भी नहीं दिन ढले
जितने घरौंदे उजड़ गए तूफ़ान में

-


3 OCT 2019 AT 17:01

आज फिर दिल में तूफ़ान लाया है
लबों पे जो उनका नाम आया है

भूल गए वह हमें पतझड़ में टूटे किसी पत्ते की तरह
एक हमारा दिल, सोच के उन्हें, बसंत का पैगाम लाया है।
आज फिर लबों पे उनका नाम आया है।।

बहते हैं अश्क़ बारिश की बूँदों की तरह
उनका एहसास नए खिलते फूलों का बागवान लाया है।
बिन बसंत जिसने कली को खिलाया है।।

फिर मुरझा जायेगा दिल सर्द मौसम हो जैसे
फिर याद के साथ बेवफ़ाई का मंज़र लाया है।
आज फिर दिल में जो तूफ़ान उठ आया है।।

-


11 OCT 2019 AT 6:59

पतझड़ नहीं इक तूफ़ान था ग़ालिब
जमीन का खिसकना भी लाजमी था
हूक ना भरी पीठ के बल गिर पड़ा
ख़ैर
कई किरदार थे शर्कश के शौकीन

-


15 MAY 2019 AT 5:55

मेरे शहर की स्ट्रीट लाइट
जब रोशन हुई कई दिनों के बाद
तो चौंक उठी
शहर का हाल देख।
सोचने लगी कहीं ये
सर पर आयी चोट का असर तो नहीं।
वो भी गिर गयी थी
तूफ़ान के दौरान।

-



कितने तकलीफ में था, मैं तुम्हें मालूम नहीं ।
बारहा दर्द दिया, दर्द में ढाला है मुझे ।।
ये वक्ती आंधियां, मुझको डरा नहीं सकतीं ।
ज़लज़लों में रहा, तूफ़ान ने पाला है मुझे ।।

-